Bigg Boss 13: बिग बॉस 13 का फिनाले आ गया है. देश के सबसे बड़े रियलिटी शो को अपने टॉप 5 फाइनलिस्ट भी मिल गए हैं. हम बात कर रहे हैं सिद्धार्थ शुक्ला, आसिम रियाज, रश्मि देसाई, शहनाज गिल और आरती सिंह की. जी हां बिल्कुल ठीक समझा आपने. कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा की भी बिग बॉस जर्नी समाप्त हो गई है. वो अब शो से बाहर हो चले हैं.

10 लाख रुपये के साथ घर से बाहर पारस
स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक पारस छाबड़ा 10 लाख की रकम के साथ शो से बाहर हो गए हैं. हर सीजन की तरह इस बार भी बिग बॉस के घर में पैसों का एक बैग लाया गया और सभी कंटेस्टेंट को मौका दिया गया कि वो ये रकम लेकर शो से बाहर हो सकते हैं. अब इस रकम के बारे में सोचा सभी ने लेकिन आखिर में ये पैसे लेने का फैसला पारस छाबड़ा ने कर लिया. वो बिग बॉस द्वारा दिए गए 10 लाख रुपये के साथ फिनाले से बाहर हो गए और हमें मिल गए बिग बॉस 13 के टॉप 5 फाइनलिस्ट.
पहले खबरें ऐसी आ रही थीं कि आसिम रियाज ने ये कैश लेने का फैसला किया है, लेकिन उनकी टीम ने सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए साफ कर दिया कि ये पैसे आसिम नहीं बल्कि पारस छाबड़ा ने ले लिए हैं.
अब पारस ने फिनाले से ठीक पहले शो छोड़ने का फैसला क्यों लिया, ये बताना तो मुश्किल है लेकिन याद दिला दें कुछ दिन पहले ही शो से उनकी करीबी दोस्त माहिरा शर्मा भी बेघर हो गई थीं.
जबरदस्त रही पारस छाबड़ा की जर्नी
घर में अगर पारस छाबड़ा की जर्नी की बात की जाए, तो उन्होंने इस शो को अपने उसूलों पर खेला है. उन्होंने घर में सभी के साथ अच्छी दोस्ती तो निभाई लेकिन माहिरा के साथ उनका अलग ही बाॉन्ड देखने को मिला. दोनों के बीच कभी प्यार तो कभी तकरार देखने को मिलता रहा. फैंस को भी ये जोड़ी काफी पसंद आई. वैसे बिग बॉस 13 में पारस छाबड़ा के लिए टर्निंग पॉइंट वहीं था जब इम्यूनिटी टॉस्क में सिद्धार्थ शुक्ला ने शॉकिंग फैसला लेते हुए पारस को सुरक्षित कर दिया था. सिद्धार्थ के उस फैसले से पारस खासा भावुक भी हो गए थे और उनकी दोस्ती भी सिद्धार्थ के साथ काफी मजबूत नजर आई थी.
अब देखना तो बस ये है इन टॉप 5 कंटेस्टेंट में से कौन बनता है बिग बॉस सीजन 13 का विजेता क्योंकि टक्कर तो काफी जबरदस्त देखने को मिल रही है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal