BIGG Boss 13 : माहिरा शर्मा ने बिकनी पहनने से किया इनकार…

Bigg Boss 13 : इस खबर से बिग बॉस के वे फैंस निराश होंगे, जिनके लिए इस सीजन की कंटेस्टेंट माहिरा शर्मा क्रश बन चुकी हैं। माहिरा शर्मा को उनके फैंस स्विमिंग पूल में उतरते, हॉट बिकनी पहने और बिग बॉस के घर में प्यार तलाशते नहीं देख सकेंगे।

कश्मीर में जन्मीं इस अभिनेत्री माहिरा शर्मा ने बिग बॉस के घर में आने से पहले टीओआई को दिए इंटरव्यू में कहा था कि वह बिग बॉस में प्यार तलाशने और अंग प्रदर्शन करने नहीं जाएंगी। माहिरा शर्मा ने कहा था, मैं शो में बिकनी नहीं पहनूंगी। अपनी जिंदगी में कभी भी ऑनस्क्रीन बिकनी नहीं पहनूंगी। मैं इसमें कंफर्टेबल नहीं हूं। मेरा परिवार और जहां से मैं आती हूं, वह जगह भी इसकी इजाजत नहीं देते हैं। वहीं क्लीवेज दिखाना भी मेरे लिए बड़ी बात है। 

असीम रियाज को पहले ही दिन कह दिया था भाई

माहिरा शर्मा ने बिग बॉस के प्रीमियर वाले दिन ही असीम रियाज को भाई कह दिया था, जो उनसे फ्लर्ट करने की कोशिश कर रहे थे। साथ ही माहिरा ने साफ कहा था कि हम इंटरटेंमेंट इंडस्ट्री में हैं। यहां हेल्दी फ्लर्ट ठीक है। लेकिन बिग बॉस ऐसी जगह नहीं है, जहां हम प्यार तलाशें।

मैं इस बारे में बेहद साफ हूं कि बिग बॉस में कोई रिलेशनशिप और ब्वॉयफ्रेंड नहीं होगा। माहिरा मॉडल हैं और टिकटॉक पर भी उनके ढरों फैंस हैं। वह फिल्म यारों का टशन में भी नजर आ चुकी हूं। माहिरा ने कुमकुम भाग्य और नागिन-3 जैसे सीरियल में भी काम किया है।

हो रही बिग बॉस को बैन करने की बात

पहले एपिसोड से ही बिग बॉस के कटेंट पर सवाल उठ रहे हैं। दर्शकों का एक वर्ग इस रियालिटी शो के कटेंट को आपत्तिजनक बता रहा है।  ट्विटर पर बुधवार को #BanBigBoss ट्रेंड कर रहा था।

पिछले हफ्ते शुक्रवार को #जेहादफैलाताबिगबॉस भी ट्रेंड कर रहा था। अब सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने भी टीवी शो के आपत्तिजनक कंटेंट पर प्रसार भारती से रिपोर्ट मांगी है। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com