बीसीआई की ओर से ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन (AIBE Exam) अब साल में दो बार आयोजित करने की घोषणा की गई है। अब परीक्षा में अंतिम लॉ के अंतिम वर्ष या सेमेस्टर में पढ़ रहे स्टूडेंट्स भी भाग लेने के लिए पात्र होंगे।
लॉ स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण अपडेट है। बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) की ओर से ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन (AIBE) को साल में दो बार आयोजित करने का फैसला लिया गया है। बीसीआई ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट को बताया कि विधि छात्रों को वकील के तौर पर पंजीकरण के लिए एआईबीई अब हर साल दो बार आयोजित की जाएगी।
जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस संदीप मेहता की पीठ के समक्ष अंतिम वर्ष के छात्रों को भी एआइबीई में शामिल होने देने की मांग को लेकर 2024 में निलय राय एवं अन्य की ओर से दाखिल याचिका पर सुनवाई के दौरान बीसीआई ने यह जानकारी दी।
AIBE 21 के लिए डेट्स का पहले ही हो चुका एलान
बीसीआई की ओर से AIBE XXI यानी कि एआईबीई 21 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर पहले ही डेट्स का एलान किया जा चुका है। एआईबीई 21 के लिए रजिस्ट्रेशन 11 फरवरी से 30 अप्रैल 2026 तक लिए जायेंगे। एग्जाम डेट सहित अन्य डिटेल नीचे टेबल से चेक कर सकते हैं।
एआईबीई 21 एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन स्टार्ट होने की डेट 11 फरवरी 2026
ऑनलाइन पंजीकरण की लास्ट डेट 30 अप्रैल 2026
एप्लीकेशन फीस जमा करने की लास्ट डेट 1 मई 2026
रजिस्ट्रेशन फॉर्म में करेक्शन करने की अंतिम तिथि 3 मई 2026
एडमिट कार्ड लाइव होने की डेट 22 मई 2026
एग्जाम डेट 7 जून 2026
आंसर की/ रिजल्ट जारी होने की तिथि घोषित की जाएगी
अंतिम वर्ष या सेमेस्टर के छात्र भी ले सकेंगे भाग
बीसीआई की ओर से साल में दो बार परीक्षा आयोजित करने के साथ ही अब पात्रता में भी बदलाव किया गया है। अब जो छात्र लॉ (3 वर्षीय एलएलबी/ 5 वर्षीय एलएलबी) के अंतिम वर्ष या अंतिम सेमेस्टर में अध्ययनरत होंगे वे भी इस एग्जाम के लिए पात्र होंगे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal