भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने चैम्पियंस ट्रॉफी, एक टी20 वर्ल्ड कप और एक वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी के लिए बोली लगाने का फैसला किया है. यह निर्णय बीसीसीआई की शीर्ष परिषद की वर्चुअल आपात बैठक में किया गया.

पता चला है कि भारतीय बोर्ड ने 2024 से शुरू होने वाले 8 वर्ष के टूर्नामेंट चक्र में छोटे प्रारूपों के दोनों वर्ल्ड कप के अलावा तीन वैश्विक प्रतियोगिताओं की मेजबानी का दावा करने का फैसला किया. एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई से कहा, ‘हां, हम 2025 में चैम्पियंस ट्रॉफी के अलावा 2028 में होने वाले टी20 विश्व कप और 2031 में होने वाले वनडे विश्व कप की मेजबानी के लिए दावा पेश करेंगे. शीर्ष परिषद इस पर सैद्धांतिक तौर पर सहमत है.’
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने हाल में घोषणा की थी कि अगले भविष्य के दौरा कार्यक्रम (FTP) में चैम्पियंस ट्रॉफी को शामिल किया जाएगा जिसका 2017 के बाद आयोजन नहीं हुआ है
इसके अलावा बीसीसीआई ने पिछले सत्र में रणजी ट्रॉफी रद्द होने के कारण घरेलू खिलाड़ियों के मुआवजे के तौर तरीकों को तय करने के लिए 10 सदस्यीय समिति गठित करने का भी निर्णय किया
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal