भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी ने कहा कि देश में पहले डे नाइट क्रिकेट टेस्ट के खेलने पर जल्द ही फैसला लिया जाएगा. टेस्ट खेलने वाले आठ देशों ने डे नाइट टेस्ट मैच खेला है, लेकिन रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज भारत ने अभी तक ऐसा नहीं किया है.
पीटीआई के मुताबिक अफगानिस्तान के साथ 14 से 18 जून तक बेंगलुरू में खेले जाने वाले टेस्ट मैच की घोषणा के मौके पर चौधरी ने कहा, ‘इस बारे में हमेशा सवाल पूछा जाता है. इस पर फैसला जल्द ही लिया जाएगा, लेकिन यह अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच के संदर्भ में नहीं होगा.’
पहला डे नाइट टेस्ट मैच 2015 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था. अब तक गुलाबी गेंद से खेले ऐसे नौ मैच हुए है. बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने पहले कहा था कि 2016 में भारतीय टीम न्यूजीलैंड के साथ घरेलू मैदान पर डे नाइट टेस्ट मैच खेलेगी, लेकिन यह नहीं हो सका.
फिलहाल भारतीय टेस्ट टीम साउथ अफ्रीका के दौरे पर है. लगातार 9 टेस्ट सीरीज जीतने का रिकॉर्ड बनाने वाले भारतीय टीम अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में 0-1 से पीछे है . वहीं सेंचुरियन में खेले जा रहे टेस्ट मैच में भी उनकी हालत पतली है.