‘बिग बॉस 14’ में इन दिनों ट्विस्ट पर ट्विस्ट आ रहे हैं। ऐसे में शो के मेकर्स अपकमिंग एपिसोड को धमाकेदार बनाने के लिए शो से किसी को निकालने वाले हैं। जी हाँ, आने वाले एपिसोड में दर्शकों के साथ-साथ कंटेस्टेंट्स को भी तगड़ा झटका देने का फैसला मेकर्स ने लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक आज रात से ही बिग बॉस एक-एक करके घरवालों को बाहर का रास्ता दिखाने वाले हैं।

अंत में फिनाले वीक होगा और उस दौरान शो में केवल और केवल चार कंटेस्टेंट्स ही बचेंगे। हाल ही में द खबरी ने बताया है कि अली गोनी को ‘बिग बॉस 14’ के घर से बेघर कर दिया गया है। जी हाँ, वह शो से आज रात को निकल जाएंगे। वैसे उनके निकलने के अलावा घर से जैस्मिन भी बाहर हो जाएंगी। आज रात को बिग बॉस घरवालों को एक टास्क देने वाले हैं और इस टास्क में घरवालों की चार टीमें बनाई जाएंगी। वहीं इस टास्क में हर एक टीम को सवालों के जवाब देने होंगे।
इस दौरान तयशुदा समय में जो भी टीम सवालों के जवाब देंगी, वो एलिमिनेशन से बच जाएंगे। अब खबर यह है कि इस टास्क के लिए अली गोनी और जैस्मिन भसीन की टीम बनाई जाएगी और दोनों इस टास्क को हार जाएंगे। शो के मेकर्स ने हाल ही में ‘बिग बॉस 14’ के अपकमिंग एपिसोड का एक प्रोमो भी रिलीज किया है। आप देख सकते हैं इस प्रोमो में अली गोनी और जैस्मिन भसीन काफी परेशान नजर आ रहे हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal