BANvSL: मोमिनुल-लिट्टन के शानदार पारी की बदौलत चटगांव टेस्ट हुआ ड्रॉ

BANvSL: मोमिनुल-लिट्टन के शानदार पारी की बदौलत चटगांव टेस्ट हुआ ड्रॉ

मोमिनुल हक (105) और लिट्टन दास (94) रन के शानदार पारी की बदौलत बांग्लादेश ने श्रीलंका के खिलाफ पांचवें और आखिरी दिन पहले टेस्ट मैच को ड्रॉ करा लिया। इन दोनों बल्लेबाजों के बीच 180 रन की साझेदारी के हुई। बांग्लादेश ने पहली पारी में 513 रन बनाए थे। इसके जवाब में श्रीलंका ने पहली पारी नौ विकेट पर 713 रन पर पारी घोषित की। BANvSL: मोमिनुल-लिट्टन के शानदार पारी की बदौलत चटगांव टेस्ट हुआ ड्रॉबांग्लादेश ने दूसरी पारी में पांच विकेट पर 307 रन बनाए और मैच ड्रॉ समाप्त हो गया। दो मैचों की सीरीज में अब दोनों टीमें बराबरी पर हैं और आखिरी मैच निर्णायक साबित होगा। मेजबान टीम की पहली पारी में 176 रन बनाने वाले मोमिनुल ने दूसरी पारी में भी शतकीय पारी खेली। वह एक मैच में यह उपलब्धि हासिल करने वाले बांग्लादेश के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। मोमिनुल को उनके इस प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने 174 गेंदों की पारी में पांच चौके और दो छक्के लगाए। इस बल्लेबाज ने दूसरी पारी में दास के साथ चौथे विकेट के लिए 180 रन की अहम साझेदारी भी की। दास ने 182 गेंदों में 11 चौके जड़े। 

श्रीलंका की पहली पारी में कुसल मेंडिस (196 रन, 327 गेंद,  22 चौकों और दो छक्कों) और धनंजय डी सिल्वा (173 रन, 229 गेंद, 21 चौकों, एक छक्के) की शानदार पारी खेली थी। वहीं, बांग्लादेश के मोमिनुल हक ने दोनों पारियों में शतक जड़ा। दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा मैच 8 फरवरी से शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम मीरपुर में खेला जाएगा। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com