AUS का दूसरा मैच भी चढ़ा बारिश की भेंट, बांग्लादेश से अंक बांटे

बारिश के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ संभावित हार से बचे आस्ट्रेलिया को एक बार फिर बारिश के कारण नुकसान उठाना पड़ा जब मजबूत स्थिति में पहुंचने के बाद बांग्लादेश के खिलाफ आईसीसी चैम्पियंस ट्राफी का उसका दूसरा ग्रुप ए मैच भी बारिश की भेंट चढ़ गया. बांग्लादेश के 183 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आस्ट्रेलिया ने डेविड वार्नर (नाबाद 40) और स्टीव स्मिथ (नाबाद 22) की पारियों की बदौलत जब 16 ओवर में एक विकेट पर 83 रन बनाए थे तब बारिश आ गई और मैच दोबारा शुरू नहीं हो पाया.

 AUS का दूसरा मैच भी चढ़ा बारिश की भेंट, बांग्लादेश से अंक बांटे

इससे पहले बांग्लादेश की टीम स्टार्क (29 रन देकर चार) और एंडम जंपा (13 रन देकर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने अच्छी फार्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल की 95 रन की पारी के बावजूद 44.3 ओवर में 182 रन पर ढेर हो गई. तमीम ने 114 गेंद की अपनी पारी में छह चौके और तीन छक्के मारे. उन्होंने शाकिब अल हसन (29) के साथ चौथे विकेट के लिए 69 रन की साझेदारी भी की. इन दोनों के अलावा सिर्फ मेंहदी हसन मिराज (14) ही दोहरे अंक में पहुंच गए.

बांग्लादेश और आस्ट्रेलिया दोनों को मैच से एक-एक अंक मिला, आस्ट्रेलिया के अब दो मैचों में दो अंक हैं जबकि इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में शिकस्त झेलने वाले बांग्लादेश का दो मैचों में एक अंक है. लक्ष्य का पीछा करते हुए वार्नर और एरोन फिंच (19) ने पहले विकेट के लिए 45 रन जोड़कर टीम को सतर्क शुरूआत दिलाई. फिंच ने मुस्तफिजुर रहमान और मशरफे मुर्तजा पर चौके जड़े जबकि वार्नर ने भी इन दोनों की गेंदों को बाउंड्री के दर्शन कराए. फिंच ने रूबेल हुसैन पर भी चौका जड़ा लेकिन इस तेज गेंदबाज की अगली गेंद पर एलबीडब्लयू हो गए.

वार्नर इस पारी के दौरान 36 रन बनाते ही आस्ट्रेलिया की ओर से सबसे तेज 4000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बने. वह 93 पारियों में 4000 रन बनाकर सबसे जल्दी यह उपलब्धि हासिल करने वालों की सूची में भारतीय कप्तान विराट कोहली के साथ संयुक्त तीसरे स्थान पर हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com