कई बार आप एटीएम पर जाते हैं तो भीड़ होने की वजह से आपको कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ता है। कई बार एसबीआइ एटीएम के बाहर भी भीड़ होने की वजह से आपको यह काम करना पड़ता है। हालांकि, क्या आपको मालूम है कि एसबीआइ की ऑटोमेटेड डिपोजिट एंड विड्रॉल मशीन (ADWM) से भी नकदी की निकासी हो सकती है। जी हां, आप ADWM से भी एटीएम की तरह ही पैसे की निकासी कर सकते हैं। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने इस बारे में ट्वीट कर जानकारी दी है।
बैंक ने ट्वीट कर कहा है, ”आपकी सुविधा के लिए अगर ADWM है तो फिर एटीएम की लाइन में खड़े होने की जरूरत क्या है। हमारे ADWM का इस्तेमाल कीजिए और आसानी से नकदी की निकासी कर लीजिए।”
इस ट्वीट के साथ बैंक ने एक छोटा सा वीडियो भी शेयर किया है। इस वीडियो में कहा गया है, ”यह SBI का ADWM है। हम सभी ने रुपये जमा करने के लिए इस मशीन का इस्तेमाल किया है। लेकिन क्या आपको मालूम है कि आप इन मशीनों से नकदी निकाल भी सकते हैं? देशभर में SBI ने 13,000 से अधिक ADWMs लगाए हैं। अगली बार अगर आपको एटीएम से नकदी निकालना हो तो इस बात को ध्यान में रखें कि आप ADWM के जरिए भी ऐसा कर सकते हैं।”
SBI के ADWM से ऐसे निकाल सकते हैं नकदी
1. डेबिट कार्ड लेकर अपने इलाके के SBI ADWM पर जाएं।
2. ADWM में अपना डेबिट कार्ड इंसर्ट कीजिए। उपलब्ध विकल्पों में से बैंकिंग को चुनिए।
3. अपनी पसंद की भाषा चुनें और ‘Next’ बटन दबाएं।
4. अपने एटीएम का पिन नंबर प्रविष्ट करिए।
5. अब नकदी की निकासी के विकल्प को चुनिए।
6. अब आपको जितनी रकम निकालनी है, वो इंटर कीजिए।
7. इसके बाद आपको मशीन से नकदी मिल जाएगा।