Atal Bihari Vajpayee की जिंदगी बड़े पर्दे पर नजर आएगी, स्क्रिप्टिंग का काम शुरू

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बाद अब पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन पर फिल्म बनाने की तैयारी की जा रही है।

अमाश फिल्मस के मालिक शिवा शर्मा और जीशान अहमद ने वाजपेयी के जीवन पर लिखी किताब ‘द अनटोल्ड वाजपेयी’ के राइट्स खरीद लिए हैं। इस किताब को एनपी उल्लेख ने लिखा था। अमाश फिल्म्स के मालिकों का इरादा है कि अब वाजयेपी के जीवन को पर्दे पर उतारा जाए।

शिवा शर्मा ने कहा, ‘द अनटोल्ड बाजपेयी’ मेरे सर्वाधिक महात्वाकांक्षी प्रोजेक्ट्स  में से एक है। मुझे लगता है ज्यादातर लोगों को वाजपेयी के जीवन के बारे में सब कुछ नहीं पता। मुझे खुद ये किताब पढ़ने के बाद बहुत सारी बातों का पता चला। खासतौर पर प्रधानमंत्री के तौर पर उन्होंने देश के लिए क्या-क्या किया। इन्हीं सब बातों ने मुझे इन्सपायर किया कि लोगों को उनके बारे में बताना चाहिए।

जीशन अहमद ने बताया कि फिल्म की स्क्रिप्टिंग का काम शुरू हो चुका है। जैसे ही स्क्रिप्टिंग पूरी हो जाएगी हम ये डिसाइड कर लेंगे कि फिल्म का डायरेक्टर कौन होगा और इसमें लीड एक्टर कौन होगा। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के जीवन पर बनी फिल्में रिलीज हुई थीं। दोनों ही फिल्मों ने पर्दे पर कुछ खास कमाल नहीं दिखाया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com