Asia Cup 2018 : इस तारीख को होगा भारत-पाक मैच, BCCI का फैसला

अगले महीने यूएई में होने वाले एशिया कप का शेड्यूल नहीं बदलेगा। शुरू में खबरें थी कि बीसीसीआई भारतीय टीम के शेड्यूल को लेकर नाखुश है, लेकिन अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने साफ कर दिया है कि कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं होगा। यानी भारत और पाकिस्तान का मैच भी तय कार्यक्रम के मुताबिक 19 सितंबर को ही होगा।

एशिया कप 15 सितंबर से शुरू होगा। पहला मैच बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच होगा। भारत के दो मैच लगातार हैं, जिसमें 19 सितंबर को पाकिस्तान से मुकाबला भी शामिल है। लगातार दो मैच का कार्यक्रम सामने आने के बाद भारत में नाराजगी जताई गई थी। पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने तो यहां तक कह दिया था कि भारत को टूर्नामेंट का बहिष्कार कर देना चाहिए। बहरहाल, अब तमाम आशंकाओं पर विराम लग गया है।

भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान का टूर्नामेंट में खेलना तय है, जबकि बाकी एक स्थान के लिए यूएई, सिंगापुर, ओमान, नेपाल, मलेशिया और हांगकांग के बीच दावेदारी है। गुप-ए में भारत, पाकिस्तान और क्वालीफायर टीम, जबकि ग्रुप-बी में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान को जगह मिली है। टूर्नामेंट का पहला मैच दुबई में 15 सितंबर को श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com