Anupamaa के फैंस के लिए एक और झटका

पिछले कुछ समय से टीवी शो अनुपमा कुछ गलत कारणों से चर्चा में बना हुआ है। कभी टीआरपी में नंबर वन पर रहने वाला शो अभी बीच भंवर में डोलता हुआ नजर आ रहा है। बीते दिनों कई सारे सितारों ने शो को अलविदा कह दिया जिसके बाद से मेकर्स ने इसमें कहानी को आगे बढ़ाने के लिए 15 साल का गैप दिखाया।

शो से अलीशा को किया गया बाहर

इसके बाद शो में दो नए चेहरे शिवम खजूरिया और अलीशा परवीन को लाया गया। प्रेम और राही के तौर पर इनकी केमिस्ट्री को लोगों ने खूब पसंद किया। हालांकि अब खबर आ रही है कि रूपाली गांगुली के इस शो से एक और कंटेस्टेंट ने टाटा बाय बाय कह दिया है। शो से राही को रातोंरात बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।

मुझे भी इस बारे में नहीं पता – अलीशा

जी हां, शो में अनुपमा की गोद ली हुई बेटी का किरदार निभा रहीं एक्ट्रेस अलीशा परवीन अब इसका हिस्सा नहीं हैं। इस बात से एक्ट्रेस खुद भी दुखी और शॉक्ड हैं। इस पर बात करते हुए अलीशा ने ईटाइम्स से कहा- मुझे यकीन नहीं है कि वास्तव में क्या हुआ और मुझे क्यों रिप्लेस किया जा रहा है! आज अनुपमा के सेट पर मेरा आखिरी दिन था। यह एक शानदार मौका था और हर किसी को शिवम खजुरिया के साथ मेरी केमिस्ट्री पसंद आई। लेकिन मुझे इस बात का कोई अंदाजा नहीं है कि मुझे अचानक क्यों रिप्लेस किया गया। मेरे लिए एक शानदार और बड़ी अपॉर्चुनिटी थी।”अलीशा ने आगे बताया कि उन्हें भी इस बात का पता एक मीटिंग में लगा। उन्हें इस बारे में पहले से कोई भी आइडिया नहीं था। बोलीं ऐसा कई बार होता है लकिन अब मैं अपने फ्यूचर प्रोजेक्ट्स पर फोकस करूंगी।

 कौन-कौन लोग छोड़ चुके हैं शो

आपको बता दें कि इससे पहले भी पारस कलनावत, निधि शाह, सुधांशु पांडे और अन्य कई अभिनेताओं ने बिना कुछ बताए ही शो छोड़ दिया था। फिर बाद में ये बात आई कि अभिनेत्री रुपाली गांगुली से मतभेद की वजह ये ऐसा हुआ। लेकिन इस बारे में किसी ने भी खुलकर ये बात कुबूल नहीं की। लेकिन हाल ही में एक इंटरव्यू में निधि और पारस ने रूपाली गांगुली पर उनके बाहर होने का आरोप लगाकर फैंस को एक बड़ा संकेत दिया था। पारस ने बताया कि उनके कई सीन्स को काट दिया गया था। गौरव खन्ना और मदलसा शर्मा ने भी शो छोड़ दिया था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com