टेलीकॉम ऑपरेटर भारती एयरटेल और टेक दिग्गज गूगल ने भारत कम कीमत में एंड्रॉयड ओरियो (गो एडिशन) ऑपरेटिंग सिस्टम वाले 4G स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए साझेदारी की है. Airtel के मेरा पहला स्मार्टफोन प्रोग्राम के तहत कम कीमत में गो एडिशन वाले 4G स्मार्टफोन्स मार्च की शुरुआत से बाजार में आ सकते हैं.
खासतौर पर मोबाइल निर्माता लावा और माइक्रोमैक्स एंड्रॉयड गो वाले 4G हैंडसेट्स का पहला बैच तैयार करेंगे. एंड्रॉयड ओरियो (गो एडिशन) एंड्रॉयड 8.1 ओरियो का ही लोवर वर्जन है जिसे कम कीमत वाले स्मार्टफोन्स के लिए खासतौर पर बनाया गया है. ये 512MB रैम वाले स्मार्टफोन्स पर भी काम करेंगे.
इन आने वाले स्मार्टफोन्स में एयरटेल के बेसिक ऐप जैसे- MyAirtel App, Airtel TV और Wynk Music प्रीलोडेड होंगे और इन हैंडसेट्स में Google Go, Google Maps Go, Gmail Go, YouTube Go , Google Assistant Go और Files Go जैसे ऐप मौजूद होंगे.
भारती एयरटेल के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर, वाणी वेंकटेश ने कहा कि, एंड्रॉयड गो के जरिए किफायती स्मार्टफोन लाखों फीचर फोन यूजर्स तक पहंचाने के हमारे प्रयासों को काफी बूस्ट मिलेगा. हम गूगल के साथ अपनी साझेदारी से काफी खुश हैं.
I/O डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस 2017 के ओपनिंग कीनोट के दौरान एंड्रॉयड गो की घोषणा करते हुए गूगल ने ये जानकारी दी थी कि इस प्रोग्राम का लक्ष्य बजट स्मार्टफोन इकोसिस्टम को बेहतर बनाना है. हाल ही में कंपनी ने जानकारी दी थी कि एंड्रॉयड गो एडिशन स्मार्टफोन्स का पहला सेट MWC 2018 में पेश किया जाएगा. गौरतलब है कि MWC 2018 के ठीक पहले नोकिया ने Nokia 1 स्मार्टफोन लॉन्च किया है. जोकि एंड्रॉयड गो बेस्ड ही है.