Airtel के स्पेशल फेस्टिव प्लान लॉन्च

एयरटेल ने अपने यूजर्स के लिए तीन नए स्पेशल प्रीपेड प्लान लॉन्च किए हैं। इन्हें लिमिटेड समय के लिए फेस्टिव सीजन को देखते हुए लाया गया है। इसमें आम प्लान की तुलना में कई एक्स्ट्रा बेनिफिट मिलते हैं। जैसे कि ओटीटी स्ट्रीमिंग सर्विस और एडिशनल डेटा।

एयरटेल का पहला स्पेशल प्लान

एयरटेल के पहले फेस्टिव स्पेशल प्लान की कीमत 979 रुपये है। इसमें 2 जीबी डेटा रोजाना ऑफर किया जाता है। प्लान में 22+ ओटीटी सब्सक्रिप्शन 84 दिन की वैलिडिटी के लिए मिलता है। इसमें यूजर्स को 10 जीबी एडिशनल डेटा मिलता है। जिसकी वैलिडिटी 28 दिनों की है।

1,029 रुपये वाला प्लान

एयरटेल के इस स्पेशल प्लान में 2 जीबी डेली डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉल और डिज्नी प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन मिलता है। इसमें 22+ ओटीटी सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। इसमें 28 दिनों की वैलिडिटी के लिए 10 जीबी डेटा रोलआउट किया जाता है।

3,599 रुपये वाला प्लान

एयरटेल के सबसे महंगे प्लान की बात करें तो 3,599 रुपये वाले इस प्लान को लॉन्ग टर्म यूजर्स के लिए लाया गया है। इसमें अनलिमिटेड वॉइस कॉल और 2जीबी डेटा रोजाना रोलआउट किया जाता है। इसकी वैलिडिटी 365 दिन की है। इस प्लान में एक्सस्ट्रीम प्रीमियम के जरिये22+ ओटीटी एक्सेस और 28 दिनों के लिए वैलिडिटी और 10 जीबी डेटा कूपन भी शामिल है।

एयरटेल ने स्पष्ट किया है कि ये प्रीपेड प्लान फेस्टिवल ऑफर हैं और ये केवल छह दिनों के लिए हैं, जो 6 सितंबर से 11 सितंबर, 2024 तक उपलब्ध होंगे।

पैककरंट बेनिफिट्सएड ऑन बेनिफिट्स (लिमिटेड टाइम)
9792GB data/ day, unlimited calls, 22+ OTT on Xstream Premium, valid for 84 दिन10GB data coupon valid for 28 दिन
1,0292GB data/day, unlimited calls, Disney + Hotstar, valid for 84 दिन22+ OTT on Xstream Premium, 10GB data coupon valid for 28 दिन
3,5992GB data/ day, unlimited calls, valid for 365 दिन22+ OTT on Xstream Premium, 10GB data coupon valid for 28 दिन

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com