Samsung ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy S9 और S9 प्लस को लॉन्च कर दिया है। सैमसंग के ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर पर फोन की बिक्री के लिए प्री-बुकिंग भी हो रही है। वहीं एयरटेल ने भी अपने ऑनलाइन स्टोर से इन दोनों फोन को बेचने का ऐलान किया है। इसके लिए एयरटेल ने प्री-रजिस्ट्रेशन भी शुरू कर दिया है।
सैमसंग की वेबसाइट से फोन की बुकिंग जहां सिर्फ 2,000 रुपये के साथ हो रही है, वहीं एयरटेल स्टोर से फ्री में रजिस्ट्रेशन लिया जा रहा है। एयरटेल यह रजिस्ट्रेशन 4 मार्च तक ही स्वीकार करेगा। रजिस्ट्रेशन के लिए आपसे मोबाइल नंबर और एड्रेस मांगा जाएगा।
बता दें कि आधिकारिक तौर पर फोन की लॉन्चिंग 6 मार्च को भारत में होगी। वहीं अभी तक कंपनी ने फोन की कीमतों का खुलासा नहीं किया है, लेकिन अभी तक सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक सैमसंग गैलेक्सी एस9 के (64GB) वेरियंट की कीमत 62,500 और 256GB वेरियंट की कीमत 71,000 रुपये होगी। वहीं गैलेक्सी एस9+ के 64GB मॉडल की कीमत 70,000 रुपये और 256GB वेरियंट की कीमत 79,000 रुपये होगी।
सैमसंग गैलेक्सी एस9 की कीमत और स्पेसिफिकेशन
गैलेक्सी एस9 में 5.8 इंच की क्वॉडएडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जिसका आसपेक्ट रेशियो 18.5:9 है। वहीं फोन में 4 जीबी रैम, 64/256 जीबी की स्टोरेज और 3000mAh की बैटरी है। फोन में 12 मेगापिक्सल का सुपर स्पीड डुअल रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसके अलावा फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर, आइरिस स्कैनर और फेशियल रिकॉग्निशन भी है।
सैमसंग गैलेक्सी एस9 प्लस की स्पेसिफिकेशन
गैलेक्सी एस9 प्लस में 6.2 इंच की क्वॉडएडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18.5:9 है। वहीं फोन में 6 जीबी रैम, 64/256GB स्टोरेज और 3500mAh की बैटरी है। फोन में 12 मेगापिक्सल का सुपर स्पीड डुअल रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसके अलावा फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर, आइरिस स्कैनर और फेशियल रिकॉग्निशन भी है।