Air India : 6 एयरपोर्ट पर शुरू हुई तेल सप्लाई करना होगा भुगतान हर महीने

सरकारी ऑयल कंपनियों ने एयर इंडिया को बड़ी राहत देते हुए छह एयरपोर्ट पर इसकी ईंधन सप्लाई चालू कर दी है। भुगतान नहीं करने पर इन कंपनियों ने एयर इंडिया को ईंधन की सप्लाई बंद कर दी थी। सरकार के प्रयासों के चलते ऑयल कंपनियों और सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया के बीच समझौता हुआ है। इस समझौते के तहत एयर इंडिया इन ऑयल कंपनियों को प्रति महीने 100 करोड़ रुपये का भुगतान करेगी। एयर इंडिया पर इन ऑयल कंपनियों का 4,300 करोड़ रुपये बकाया है।

ऑयल कंपनियों की ओर से जारी आधिकारिक वक्तव्य में कहा गया है कि एयर इंडिया कर्ज चुकाने की शर्तो पर राजी हो गई है। इसके बाद शनिवार शाम से एयर इंडिया को ईंधन की सप्लाई शुरू कर दी गई है।

गौरतलब है कि पिछले महीने इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन और हंिदूुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन ने एयर इंडिया को छह एयरपोर्ट पर ईंधन की सप्लाई बंद कर दी थी। एयर इंडिया अप्रैल से कैश एंड कैरी मोड पर है और प्रतिदिन ईंधन बिल के मद में 18 करोड़ रुपये चुका रहा है।

तेल कंपनियां जल्द से जल्द कर्ज का भुगतान चाहती हैं। इसके लिए एयर इंडिया को 90 दिन का क्रेडिट दिया गया है। हालांकि उधारी काफी ज्यादा हो चुकी है। इसे पूरी तरह से चुकाने के लिए एयर इंडिया को कम से कम 240 दिन का समय चाहिए। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com