AFG vs SA 3rd: साउथ अफ्रीका ने मुकाबला तो अफगानिस्‍तान ने जीती सीरीज

अफगानिस्‍तान और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला रविवार को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका टीम 169 रन पर सिमट गई। रहमानुल्लाह गुरबाज का ‘वन मैन आर्मी शो’देखने को मिला।

उन्‍होंने 94 गेंदों पर 89 रन की पारी खेली। जवाब में साउथ अफ्रीका ने 33 ओवर में 3 विकेट खोकर 170 रन बनाए और 7 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया। इससे पहले सीरीज के 2 मुकाबले अफगानिस्‍तान ने अपने नाम कर सीरीज पर कब्‍जा जमाया था। रहमानुल्लाह गुरबाज को प्‍लेयर ऑफ द मैच और प्‍लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।

गुरबाज ने बनाए 89 रन 

आखिरी वनडे की बात करें तो रहमानुल्लाह गुरबाज ने सबसे ज्‍यादा 89 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्‍होंने 7 चौके और 4 छक्‍के जड़े। उनके अलावा अल्लाह गजनफर ने 15 गेंदों पर नाबाद 31 रन, कप्‍तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने 17 गेंदों पर 10 रन, अब्दुल मलिक ने 19 गेंदों पर 9 रन, मोहम्मद नबी ने 13 गेंदों पर 5 रन, इकराम अलीखिल और फरीद अहमद ने 4-4 रन का योगदान दिया। लुंगी एनगिडी, नकाबा पीटर और एंडिले फेहलुकवायो को 2-2 सफलताएं मिलीं। ब्योर्न फोर्टुइन ने 1 विकेट अपने नाम किया।

एडेन मार्कराम 69 रन बनाकर नाबाद रहे

जवाब में साउथ अफ्रीका को अच्‍छी शुरुआत मिली।

कतान टेम्बा बावुमा और टोनी डी जोरजी के बीच पहले विकेट के लिए 40 रन जोड़े।

अल्लाह गजनफर ने इस साझेदारी को तोड़ा। उन्‍होंने बावुमा को बोल्‍ड किया।

साउथ अफ्रीकी कप्‍तान ने 28 गेंदों पर 22 रन बनाए।

उनके अलावा टोनी डे ने 31 गेंदों पर 26 और रीजा हेंड्रिक्‍स ने 28 गेंदों पर 22 रन की पारी खेली।

एडेन मार्कराम 67 गेंदें पर 69 रन और ट्रिस्टन स्टब्स 42 गेंदों पर 26 रन बनाकर नाबाद रहे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com