जालंधरः पंजाब की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता पवन कुमार टीनू आम आदमी पार्टी में शामिल हो सकते हैं। पवन कुमार टीनू के आम आदमी पार्टी में शामिल होने की चर्चा काफी समय से हो रही थी, लेकिन इस बीच अगर विधायक के बयान की बात करें तो उनका कहना है कि वह किसी भी पार्टी में शामिल नहीं हो रहे हैं। पवन कुमार टीनू ने कहा कि उनके बारे में सिर्फ अफवाहें फैलाई जा रही हैं और उनकी प्रतिष्ठा धूमिल करने की कोशिश की जा रही है। वे अकाली दल को छोड़कर कहीं नहीं जा रहे हैं।
गौरतलब है कि ऐसी खबरें भी सामने आ रही हैं कि अगर पवन कुमार टीनू आम आदमी पार्टी में शामिल होते हैं तो पार्टी उन्हें जालंधर सीट से टिकट दे सकती है। आपको यह भी बता दें कि सुशील कुमार रिंकू को आम आदमी पार्टी ने जालंधर से टिकट दिया था लेकिन वह बीजेपी में शामिल हो गए।