AAP ने राघव चड्ढा से वापस लिया कोषाध्यक्ष का पद, मिश्रा ने कसा तंज

आम आदमी पार्टी का अंदरूनी झगड़ा सुलझने का नाम नहीं ले रहा है. अब पार्टी ने राघव चड्ढा को कोषाध्यक्ष पद से हटा दिया है. फिलहाल AAP में मीडिया संयोजक की जिम्मेदारी देख रहे दीपक वाजपेयी उनकी जगह लेंगे. पार्टी के भीतर इस फैसले को लेकर सवाल भी खड़े हो गए हैं.AAP ने राघव चड्ढा से वापस लिया कोषाध्यक्ष का पद, मिश्रा ने कसा तंज

मिश्रा के आरोपों पर कार्रवाई?
गौर करने लायक बात ये है कि कपिल मिश्रा ने जिन नेताओं पर अवैध तरीके से विदेशी फंड लेने का आरोप लगाया है उनमें राघव चड्ढा का नाम भी शामिल है. हालांकि पार्टी ने आधिकारिक तौर पर कहा है कि मिश्रा के आरोपों का उन्हें हटाए जाने से कोई ताल्लुक नहीं है. पार्टी के बयान के मुताबिक चड्ढा अब पार्टी के अदालती मामलों का जिम्मा संभालेंगे. पार्टी सूत्रों की मानें तो 4 जून को केजरीवाल के घर हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में चड्ढा ने खुद ही कोषाध्यक्ष का पद छोड़ने पर सहमति जताई थी.

मिश्रा ने कसा तंज
पार्टी नेताओं की इस सफाई का कपिल मिश्रा पर कोई खास असर नहीं हुआ. उन्होंने ट्विटर पर इस फैसले को लेकर कई तंज कसे. मिश्रा का कहना था कि पार्टी के असली कोषाध्यक्ष सत्येंद्र जैन हैं और राघव चड्ढा के कोषाध्यक्ष रहते हुए हवाला का खूब खेल हुआ था.

Follow

Kapil Mishra

 

@KapilMishraAAP

असली कोषाध्यक्ष है सत्येंद्र जैन 🙂

  •  
  •  

    153153 Retweets

  •  

    448448 likes

Twitter Ads info and privacy
 

Follow

Kapil Mishra

 

@KapilMishraAAP

पद से हटाने से कुछ नहीं होगा, विदेशी दौरों के details मैं निकलवा कर रहूंगा, कोषाध्यक्ष के कार्यकाल में हवाला का खेल खूब हुआ है। https://twitter.com/Sourav_RB/status/873179911858540544 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com