एजेंसी/ नई दिल्ली: आईपीएल के दूसरे क्वालिफायर मैच में हार के बाद निराश गुजरात लायंस के कप्तान सुरेश रैना ने सनराइजर्स हैदराबाद की तारीफ करते हुए उसे जीत का हकदार बताया है। टूर्नामैंट से बाहर होने से दुखी रैना ने मैच के बाद बात करते हुए कहा कि सनराइजर्स हैदराबाद ने शानदार खेल दिखाया और टीम के कप्तान वार्नर ने बेहतरीन पारी खेली।
162 रन का लक्ष्य कोई बुरा लक्षुय नहीं है, इसकी रक्षा की जा सकती थी। सनराइजर्स को जीत का श्रेय जाता है। बता दे कि हैदराबाद से मिली हार के बाद गुजरात लायंस का सफर यही ख़त्म हो गया है और वह आईपीएल के नोवे सीजन से बहार हो गई।
पहले बैटिंग करने उतरी गुजरात ने 7 विकेट पर 162 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य खड़ा किया था लेकिन हैदराबाद ने वार्नर के बेहतरीन नाबाद 93 रनो की पारी की बदौलत 19.2 ओवर में 6 विकेट पर 163 रन बनाकर मैच जीत लिया और फाइनल में प्रवेश कर लिया।
रैना ने मैच के बाद कहा कि अगर 17वें ओवर के बाद कुछ महत्वपूर्ण विकेट निकालने में सफलता मिल जाती तो मैच का नतीजा कुछ और हो सकता था।