एजेंसी/ काबुल : पाकिस्तानी पासपोर्ट रखने वाला अफगान तालिबान का चीफ मुल्ला अख्तर मंसूर के मारे जाने के बाद अब संगठन का नया चीफ मुल्ला हैबतुल्ला अखुंदजादा बन गया है। संगठन ने खुद मीडिया को दी जानकारी में इसका खुलासा किया। इसके साथ ही यह भी स्पष्ट हो गया कि वाकई में मंसूर मारा गया। हैबतुल्ला मंसूर के दो सहायकों में से एक है।
तालिबान ने बताया कि हैबतुल्ला को तालिबानी नेताओं की अहम बैठक में प्रमुख चुना गया। कहा जा रहा है कि यह बैठक पाकिस्तान में हुई है। मंसूर व एक अन्य को अमेरिका ने तब निशाना बनाया जब वो दोनों पाकिस्तान-अफगानिस्तान के सीमा के पास स्थित बलूचिस्तान प्रांत के अहमद नगर इलाके में किसी वाहन में सवार होकर कहीं जा रहे थे।
मंसूर की जली हुई लाश के पास से मोहम्मद वली के नाम से बना हुआ एक पासपोर्ट और आईडी कार्ड मिला है। उसे पहली बार पासपोर्ट 2006 में क्वेटा पासपोर्ट ऑफिस से जारी हुआ था। फिर अक्टूबर 2011 में दोबारा जारी हुआ, जो अक्टूबर 2016 तक वैलिड था। 2002 में क्वेटा से आईडी कार्ड जारी हुआ, जिसे कराची से रिन्यू कराया गया था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal