एजेंसी/ नई दिल्ली : मोदी सरकार के दो साल पूरे होने के अवसर पर रेल मंत्रालय ‘रेल हमसफर सप्ताह’ मनाएगा और हफ्ते के हर दिन अपनी उपलब्धियों का बखान करेगा. इसके लिए रेल मंत्रालय ने हर रेलवे झोन को निर्देश दिए हैं कि 25 मई तक यात्री सुविधा से सम्बन्धित जो कार्य पूरे हो रहें हो उन्हें कमीशन किया जाए.26 मई को रेलवे पूरे देश में स्वच्छता दिवस मनाएगी.
इस दिन सभी रेलवे स्टेशनों और रेलों को साफ सुथरा रखने की मुहिम शुरू की जाएगी. जीएम और डीआरएम स्वच्छता कार्यों की निगरानी और भागीदारी सुनिश्चित करेंगे.
26 मई से 1 जून के इस सप्ताह के सात दिनों को अलग- अलग दिनों स्वच्छता दिवस, सत्कार दिवस, सेवा दिवस, सामंजस्य दिवस, संयोजन दिवस और संचार दिवस के रूप में मनाया जाएगा.