एजेंसी/ नई दिल्ली : लोगो में आईपीएल-9 का खुमार बढ़ते ही जा रहा है. अब आपको इस बात से अवगत करवा दे कि इसके एलिमिनेटर राउंड में आज यानि बुधवार को सनराइज़र्स हैदराबाद और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच कड़ा मुकाबला होने वाला है.
इस मुकाबले को इसलिए भी कड़ा माना जा रहा है क्योकि दोनों टीमो के द्वारा 14 मैचों में से 8 जीते और 6 मैच हारे है. मैच को लेकर यह देखने को मिल रहा है कि जहाँ एक तरफ कोलकाता के साथ गौतम गंभीर बने हुए है. तो वही लगातार आक्रामक हो रहे हैदराबाद के डेविड वॉर्नर भी टिके हुए है.
जहाँ गंभीर 14 मैचों में 39.41 की औसत से 473 रन बना चुके है तो वहीँ वॉर्नर भी 14 मैचों में 54.83 की औसत से 658 रन बना चुके है. बता दे कि दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दिल्ली में होने वाला है. जिसको लेकर यह कहा जा रहा है कि गंभीर इस पिच को अच्छे से जानते है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal