एजेंसी/ जबलपुर: दूरस्थ शिक्षा पाठ्यक्रम या फिर ओपन एजुकेशन सिस्टम के माध्यम से अध्ययन करने वाले विद्यार्थी भी रेलवे भर्ती के लिए ली जाने वाली परीक्षाऐं दे सकेंगे। दरअसल रेलवे की भर्ती परीक्षा में बैठने वाले नियमित कोर्स करने वालों के अतिरिक्त तकनीकी शिक्षा लेने वालों को अवसर मिलेगा।
रेलवे की अधिकांश भर्ती परीक्षा में ओपन विश्वविद्यालय की डिग्री को मान्यता नहीं दी जाती थी लेकिन अब ये डिप्लोमा और डिग्री पाठ्यक्रम मान्य होंगे। ऐसे अभ्यर्थियों को भी मौका मिलेगा। केंद्रीय मानव संसाधन विकास विभाग की ओर से रेल मंत्रालय को जो स्वीकृति दी गई उसे लेकर आदेश जारी कर दिया गया।
इस आदेश में कहा गया है कि रेलवे जोन और मंडल को इसकी जानकारी दे दी गई। इस तरह के आदेश में कहा गया कि दूरस्थ शिक्षा से प्राप्त स्नानतक को रेलवे में नौकरी हेतु मान्यता दी जाएगी। इसके बाद ये विद्यार्थी रेलवे और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग ले सकेंगे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal