अंबाला: बिहार में बाढ़ के चलते उत्तर रेलवे ने आधा दर्जन एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द कर दिया है। जानकारी के अनुसार ट्रेन नंबर 15651 गुवाहटी एक्सप्रेस (11 सितबर तक ), 15653 गुवाहटी-जम्मू एक्सप्रेस (13 सितंबर तक), 12407 नई जलपाईगुड़ी-अमृतसर एक्सप्रेस (13 सितंबर तक ), 15655 कामाख्या-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस (10 सितंबर तक), 15909-10 डिब्रूगढ़-लालगढ़ एक्सप्रेस (8 से 15 सितम्बर तक), 15903 डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस (8-11-15 सितम्बर तक), 15933 डिब्रूगढ़-अमृतसर एक्सप्रेस को 12 तक रद्द कर दिया गया है।योगी आदित्यनाथ की कुल संपत्ति जानकर उड़ जायेगे आपके होश, रिवाल्वर और राइफल की भी…
बिहार में बाढ़ का कहर पिछले कई दिनों से लगातार जारी है जिसमें अब तक कई लोगों की जान चली गई। बिहार में बाढ़ से 14 जिलों की 73.44 लाख आबादी प्रभावित हुई है। इसमें सबसे ज्यादा तबाही मधेपुरा, अररिया, सीतामढ़ी में हुई है। इन जिलों में बाढ़ की ऐसी त्रासदी इससे पहले कभी देखने को नहीं मिली है।