New Delhi: फैशन के लिए हो या आंखो की परेशानी हम अक्सर कॉन्टैक्ट लेंस लगाना पसंद करते है। लेकिन यह भी सच हैं कि सोने से पहले लेंस निकालना जरूरी होता है। डॉक्टर भी यहीं सलाह दिया करते हैं कि अगर लेंस नहीं निकाला तो आंखों को नुकसान पहुंचता है।बड़ी खबर: सीएम योगी के गाजियाबाद पहुंचने से पहले हुआ भाजपा नेता के घर पर हमला
लेकिन, चीन के वुहान की रहने वाली 21 साल की चेन ने इस नियम को फॉलो नहीं किया और परिणाम उसकी एक आंख पूरी तरह से डैमेज हो गई। पांच महीने से कॉन्टैक्ट लेंस लगा कर सो जाती थी चेन।
एक वेबसाइट के मुताबिक, आंख में तकलीफ होने की वजह से बीते मार्च चेन को कॉन्टैक्ट लेंस लगाना पड़ा। करीब एक महीने तक डॉक्टर के द्वारा बताए गए निर्देश को उसने फॉलो किया। लेकिन, उसके अगले महीने से उसने लापरवाही करनी शुरू कर दी। दरअसल, आलस्य की वजह से चेन ने रात को अपनी आंखों से कॉन्टैक्ट लेंस निकालना छोड़ दिया और करीब पांच महीनों तक यही सिलसिला चलता रहा।
एक दिन जब वो सुबह उठी तो उसे अहसास हुआ कि दाहिने आंख से उसे कुछ भी दिखाई नहीं दे रही है। वो घबरा गई और तुरंत चेकअप के लिए हॉस्पिटल पहुंची। डॉक्टर ने जब उसका चेकअप किया तो पता चला उसके आईबॉल पर कुछ परत जम गई है। वहीं, जब रिपोर्ट आया तो खुलासा हुआ कि वो परत कॉन्टैक्ट लेंस के थे। इसके कारण उसकी कॉर्निया पूरी तरह से लाल और सूज गई थी।
डॉक्टर ने बाद में बताया कि कॉन्टैक्ट लेंस लगाकर सोने की वजह से उसके कॉर्निया में एक छेद भी हो गया और वो एक आंख से पूरी अंधी हो गई। डॉक्टर्स का यह भी कहना था कि इसका एक ही इलाज है कॉर्निया का ट्रांसप्लांट। इतना ही नहीं करीब दो हफ्ते तक चेन के दाहिने आंख का भी इलाज चला, जिसके बाद वो ठीक से देख पा रही है। लेकिन, डॉक्टर्स ने उसे हिदायत की दिन में 6 घंटे से ज्यादा कॉन्टैक्ट लेंस नहीं लगानी चाहिए और सोने से पहले उसे जरूर निकाल लें।