स्पॉट फिक्सिंग के मामले में इस पाक बल्लेबाज पर लगा पांच साल तक का…

NEW DELHI: PCB की भ्रष्टाचार रोधी दल ने पाक के ओपनिंग बल्लेबाज शरजील खान पर पांच साल का प्रतिबंध लगा दिया है। बता दें कि शरजील खान पर इस साल फरवरी में पाकिस्तान सुपर लीग के दौरान स्पॉट फिक्सिंग का आरोप लगा है।स्पॉट फिक्सिंग के मामले में इस पाक बल्लेबाज पर लगा पांच साल तक का...अभी-अभी: सीएम योगी का बड़ा फैसला, अब बिना इंटरव्यू मिलेगी ग्रुप B, C, D में नौकरी

शरजील को पीसीबी की भ्रष्टाचार रोधी संहिता की पांच धाराओं के उल्लघंन के लिए प्रतिबंधित किया गया है। दल की दी गई जानाकरी के अनुसार शरजील पर दो चरण में पांच साल का प्रतिबंध लगेगा, जिसमें से ढाई साल वह पीसीबी की निगरानी में निलंबन की सजा भुगतेगा।

 

यह प्रतिबंध इस साल 10 फरवरी से प्रभावी हुआ, जब उन्हें पहले निलंबित किया गया था और पाकिस्तान के एक अन्य खिलाड़ी खालिद लतीफ के साथ स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों में दुबई से वापस भेज दिया गया था।

 

यह सजा लाहौर हाई कोर्ट के पूर्व जस्टिस असगर हैदर की अध्यक्षता वाले दल ने सुनाई है, जिसका मतलब है कि 28 साल के शरजील दो साल के बाद अपना करियर दोबारा शुरू कर सकते हैं।

शरजील के वकील शेघन एजाज ने मीडिया से कहा, ‘‘हम इस फैसले से संतुष्ट हैं और जैसा कि मैंने कहा, पीसीबी दल यह साबित करने के लिए पुख्ता सबूत पेश नहीं कर सकी कि उसने स्पॉट फिक्सिंग की थी।’’

शरजील एक टेस्ट, 25 वनडे और 25 टी-20 मैच खेल चुके हैं, उन्हें पूर्व मुख्य कोच वकार यूनिस ने पाकिस्तान का ‘वॉर्नर’ करार दिया था, लेकिन वह शरजील के पीएसएल फिक्सिंग विवाद के बारे में जानकर काफी निराश थे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com