मोदी सरकार ने बुधवार को कैबिनेट की बैठक में लग्जरी गाड़ियों पर 10 GST सेस बढ़ाने को मंजूरी दे दी है. कैबिनेट के इस फैसले से सीधे तौर पर लग्जरी और SUV गाड़ियां महंगी हो जाएंगी. अब इन गाड़ियों पर कुल टैक्स 43 से बढ़कर 53 फीसदी हो जाएगा.
18 साध्वियों ने CBI से कहा- हर रात नई लड़किया बुलाता था राम रहीम, और गुफा से बुरी हालत में आती थी…
गौरतलब है कि जीएसटी परिषद ने पांच अगस्त को एसयूवी, मध्यम, बड़ी और लक्जरी कारों पर जीएसटी उपकर को बढ़ाए जाने की अनुमति दे दी क्योंकि एक जुलाई से लागू हुई इस व्यवस्था के बाद से इन कारों के दाम पुरानी व्यवस्था के मुकाबले कम हो गए थे.
जीएसटी परिषद जीएसटी के लिए कर दर तय करने वाली शीर्ष इकाई है. जीएसटी प्रणाली में उपकर बढ़ाने के लिए जीएसटी राज्यों को मुआवजा अधिनियम-2017 की धारा-8 में संशोधन करना पड़ा.
GST फिटमेंट समिति ने अपनी 25 जुलाई की बैठक में पाया कि इन कारों पर कुल कर GST से पहले की व्यवस्था की तुलना में कम हो गया है. इस समिति पर ही टैक्स की दरों का आंकलन करने की जिम्मेदारी है.
GST से पहले इन कारों पर 52 से 54.72% टैक्स लगता था जिसमें से 2.5% केंद्रीय बिक्री कर (CST) शमिल था. GST के बाद इन पर कुल कर भार 43% रह गया था.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal