एजेंसी/ लन्दन : भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने कहा कि भारत में आयकर रिटर्न दाखिल करना अमेरिका से आसान है. यह बात शिकागो बूथ स्कूल आफ बिजनेस में एक संवाद में कही.
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भारत में भ्रष्टाचार में कमी आई है.इसके लिए आपने रेलवे टिकटिंग और कर विभाग का उदाहरण दिया.उनके अनुसार इसमें प्रौद्योगिकी ने बहुत मदद की.आटोमेटेड रेलवे टिकटिंग से भ्रष्टाचार में कमी आई.अब दलाल सारी टिकटों पर कब्जा जमा कर टिकट नहीं बेचता. इसी तरह आयकर विभाग का भी ऑटोमेशन किया गया है.आपको अपना धन वापस पाने के लिए आयकर निरीक्षक के पास नहीं जाना पड़ेगा
.भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत में आवाज तेज हुई है. सरकार ने ठेकों के आवंटन में पारदर्शिता बढाई है. हमारे यहाँ स्वतंत्र मीडिया भी है जो इस तरह की घटनाओं को उजागर करने का प्रयास करता है.