शरणार्थी सीरिया से पलायन कर चुके हैं। संयुक्त राष्ट्र द्वारा जिस तरह की जानकारी दी गई है उसे लेकर यहां के अधिशासियों द्वारा चिंता जताई गई है।
फिलीस्तीन शरणार्थियों हेतु संयुक्त राष्ट्र और कार्य एजेंसी के कमिश्नर जनरल पिएयरे राहेनबल द्वारा यह भी कहा गया कि युद्ध के पूर्व सीरिया में 5 लाख 60 हजार फिलीस्तीन शरणार्थी यहां पर थे लेकिन जब युद्ध हुआ तो यहां से करीब 120000 शरणार्थियों ने देश छोड़ दिया।
इस मामले में राहेनबल द्वारा कहा गया कि युद्धक परिस्थितियों के चलते 45 हजार फिलीस्तीन मूल के लोग सीरिया से चले गए। यही नहीं 15000 लोग तुर्की से योरप पहुंच गए। उन्होंने यूएन के संदर्भ में कहा कि फिलीस्तीन के शिविर में लोगों पर असर हो रहा था। लोग यहां से पलायन करने में लगे हुए हैं।