एजेंसी/ इस्लामाबाद : एक बार फिर भारत के मोस्टवाॅन्टेड अंडरवल्र्ड डाॅन दाऊद इब्राहिम को लेकर जानकारी साने आई है। जिसमें यह बात सामने आई है कि अंडरवल्र्ड डाॅन दाऊद इब्राहिम के रहने की जगह कराची के क्लिफ्टन क्षेत्र को बताया है। बताया गया है कि दाऊद यहां पर एक बंगले में रहता है। दाऊद का यह बंगला ओसामा बिन लादेन के बंगले जैसा ही है। इस मामले में एक स्टिंग आॅपरेशन सामने आया है जिसमें लोग उसके वहां होने की बात को बता रहे हैं।
दरअसल दाऊद पाकिस्तान के सैन्य प्रमुख राहिल शरीफ का बहुत ही करीबी है। दाऊद ने अपने बंगले में ही मस्जिद बनवा रखी है जिससे वह खुदा को याद कर सके। वह बंगले में कड़ी सुरक्षा के बीच ही रहे ऐसी व्यवस्थाऐं बना रखी है।
क्लिफ्टन के डी – 13 ब्लाॅक में रहने वाले दाऊद इब्राहिम का यह बंगला दोनों ही ओर से खाली प्लाॅट्स से घिरा है। मगर इस बंगले की दीवारे में काफी उंची हैं। दाऊद इब्राहिम को लेकर यह बात सामने आई थी कि उसे गैंगरीन हो गया था लेकिन इसे छोटा शकील ने नकार दिया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal