एजेंसी/ कराची : पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में हुए बम विस्फोट में दो पुलिस कर्मियों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। यह विस्फोट बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा में बलूचिस्तान यूनिवर्सिटी के पास हुई। हमलावरों ने एक ट्रैफिक पुलिस पोस्ट को निशाना बनाया।
बलूचिस्तान के गृह मंत्री मीर सरफराज बुगती ने बताया कि विस्फोट में ट्रैफिक पुलिस को निशाना बनाया गया। उन्होने बताया कि दो पुलिस कर्मियों की जान चली गई और दो पुलिस कर्मी समेत पांच लोग घायल हो गए है। घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इससे पहले इसी साल जनवरी में पाकिस्तान के क्वेटा शहर में एक पोलियो सेंटर को निशाना बनाकर धमाके किए गए थे, जिसमें तकरीबन 15 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 20 से अधिक लोग घायल हुए थे। दिसंबर 2015 में पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर इलाके खैबर-पख्तुनख्वा में एक आत्मघाती हमले में करीब 18 लोगों की मौत हो गई थी।
हमला मरदान में नड्रा ऑफिस के पास हुआ है, राष्ट्रीय पहचान पत्र बनवाने के लिए बड़ी संख्या में लोग मरदान में नड्रा ऑफिस के पास जमा हुए थे, जहां हमला किया गया था।