New Delhi : गुढ़ागौड़जी में आशीर्वाद गार्डन में रविवार की रात हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के कार्यक्रम में जमकर हंगामा हुआ। जिसके पीछे कारण बिना सोचे-समझे दी गई अनुमति है।अभी अभी: गुजरात राज्यसभा चुनाव को लेकर, कांग्रेस को लगा बड़ा झटका
प्रशासन को पता था कि सपना के कार्यक्रम में भीड़ उमड़ती है, इसके बावजूद वहां पर सिर्फ 40 होमगार्ड तैनात किए गए। जब मामला बिगड़ गया और पत्थरबाजी शुरू हो गई तब आरएसी की टुकड़ी व तीन थानों का फोर्स मंगवाया गया। तब तक आधा दर्जन से अधिक गाड़ियों मेें तोड़फोड़ और तीन बाइक जला दी गई थी।
बता दें कि कार्यक्रम में 1000 और 500 रुपए का टिकट लेकर पहुंचे लोगों के साथ ही बिना टिकट वाले भी भीतर घुसने का प्रयास कर रहे थे। आयोजकों के वालंटियर्स ने उन्हें रोका तो मामला बिगड़ गया। गुस्साई भीड़ ने पास स्थित भट्टे से ईंटें उठा कर फेंकनी शुरू कर दी। वहां खड़ी तीन मोटरसाइकिलों को जला दिया। 6 गाड़ियाें को क्षतिग्रस्त कर दिया। डीएसपी की गाड़ी का कांच टूटने से उन्हें भी चोट लगीं।
पुलिस ने 12 नामजद व 150 अन्य पर मामला दर्ज किया है। छावसरी के दीपक, विजेंद्र, सुरेश कुमार, विजय व प्रदीप, मैनपुरा के सुनील, राजेंद्र, डूडी नगर भौड़की के घनश्याम, पोषाना के दीपक, दीपपुरा के हरिराम, मोहनलाल व रवि को मौके से पकड़ा।
डीएसपी प्रभातीलाल, एसआई इंद्रसिंह, जवान रमाशंकर व गुमान सिंह तथा दो अन्य लोग घायल हो गए। श्यामपुरा निवासी रघुवीर, भौड़की निवासी गुलाब, खंडेला निवासी कालूराम, गुढ़ागौड़जी निवासी मोहम्मद वकील, टीटनवाड़ निवासी महेंद्रकुमार, बड़वासी निवासी मुकेश आदि घायल हो गए।
एसपी मनीष अग्रवाल ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम की मजिस्ट्रेट से अनुमति लेनी होती है। कार्यक्रम के लिए एसडीएम ने अनुमति दी थी। प्रोग्राम के दौरान लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति बनती है तो पुलिस का काम मौके पर पहुंच कर व्यवस्था संभालना है। वैसे वहां जाब्ता तैनात किया गया था जिसका खर्च आयोजकों से लिया गया।