गुवाहाटी – दिल्ली रेलखण्ड पर चलने वाली ट्रेन मादक प्रदार्थों की तस्करी का एक बड़ा जरिया बनती जा रही है। स्थानीय रेलवे सुरक्षा बल ने गुवाहाटी से लालगढ़ जा रही 15909 अवध असम एक्सप्रेस से 29 किलो गांजा बरामद किया है।
अभी-अभी: कांग्रेस ने कहा बीजेपी के गुंडों ने फेंके पत्थर, राहुल गांधी के दौरे से…
दरअसल, कटिहार रेलवे सुरक्षा बल को गुप्त सूचना मिली थी कि मादक प्रदार्थों की तस्करी का धंधा खूब फल-फूल रहा है और ट्रेनों के जरिये गांजा और चरस जैसे मादक पदार्थों को नई दिल्ली और उसके आसपास के इलाके में पहुंचाया जा रहा है।
जीआरपी और आरपीएफ ने सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए असम की ओर से आने वाली सभी गाड़ियों में सघन चेकिंग अभियान चलाया। कटिहार रेल थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि बरामद गांजा का अनुमानित मूल्य दो लाख रूपये से ज्यादा है।
राजधानी दिल्ली पहुंचने के बाद इसकी कीमत दोगुनी तक बढ़ जाती है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान में जुट गयी है।
हालांकि इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। धनंजय कुमार ने बताया कि माफिया तस्करी के 13 पैकेट स्लीपर कोच एस 7 के दोनों शौचालयों की छत के प्लाईवुड की ऊपरी परत को हटाकर उसके अंदर छिपा कर ले जा रहे थे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal