New Delhi: भारत-पाक सीमा मार्च 2018 तक पूरी तरह से सील हो जाएगी। बीएसएफ एक ‘स्मार्ट फेन्स’ तैयार करने जा रहा है जिसे भेदकर भारत में आना अब आसान नहीं होगा। बीएसएफ के महानिदेशक केके शर्मा ने यह जानकारी दी। उनका कहना था कि पाकिस्तान की तरफ से सीमा पार करके होने वाली आतंकियों की घुसपैठ इससे बिलकुल खत्म हो जाएगी।
अभी-अभी: लखनऊ में अमित शाह ने विरोधियों को फिर दिया झटका, हिला दी सपा-बसपा की बुनियाद
बांग्लादेश से लगती सीमा को लेकर उनका कहना था कि इस बारे में अभी कोई फैसला नहीं किया गया है। बांग्लादेश सरकार के साथ भारत के संबंध बेहतर हैं और अभी वहां से कोई बहुत बड़ी परेशानी नहीं हो रही है। हालांकि उनका बयान गृह मंत्री से मेल नहीं खा रहा है। राजनाथ सिंह ने कहा था कि असम में बांग्लादेश से लगती दो सौै किमी सीमा को 2018 के पूर्वाद्ध में सील कर दिया जाएगा।
शर्मा ने कहा कि बांग्लादेश के साथ लगती सीमा को सील करने का काम तभी शुरू होगा जब उनके पास जरूरी संसाधन उपलब्ध होंगे। उनका कहना था कि अभी हमारी सबसे बड़ी परेशानी पाक के साथ लगती सीमा को लेकर है। उनका कहना था कि सेना के साथ मिलकर बीएसएफ हर मुमकिन कोशिश कर रही है कि अंतराष्ट्रीय सीमा से आतंकियों की घुसपैठ न होने पाए।
उन्होंने कहा कि पाक के क्षेत्र में आतंकियों को भारत में भेजने के लिए लांच पैड बनाए गए है। हम उन पर नजर रख रहे हैं। सीमा पर खासी चौकसी बरती जा रही है, जिससे किसी भी हलचल को रोका जा सके।