New Delhi: अभी अभी कर्नाटक से एक बड़ी खबर आ रही है। मिली जानकारी के मुताबिक, कर्नाटक के ऊर्जा मंत्री डीके शिवकुमार के घर पर आयकर विभाग ने थापा मारा है।इस बार पीएम मोदी कैबिनेट में लेगे बड़ा फैसला, काम ना करने वालों की होगी छुट्टी
बता दें कि आ.कर विभाग ने कर्नाटक के 39 ठिकानों पर छापा मारा है। उस रिसॉर्ट पर भी छापा मारा गया है जहां पर गुजरात कांग्रेस से 42 विधायक ठहरे हुए हैं। छापेमारी सुबह सात बजे से ही जारी है। इसके अलावा इगल्टन गोल्फ रिजॉर्ट पर भी आयकर विभाग ने छापेमारी की है।
गुजरात में राज्यसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने अपने 44 विधायकों को टूटने से बचाने के लिए बेंगलुरु के ईगल्टन रिजॉर्ट में शिफ्ट किया है। कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी उन पर कई तरह से दबाव डाल रही थी और चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश कर रही है।
यह रिजॉर्ट शहर से 60 किमी की दूरी पर स्थित है। सभी विधायकों के कर्नाटक के डीके ब्रडर्स डी शिवकुमार और डी सुरेश की देखरेख में शिफ्ट किया गया है।
डीके शिवकुमार कर्नाटक सरकार में ऊर्जा मंत्री हैं और उनके भाई डीके सुरेश बेंगलुरु ग्रामीण सीट से सांसद हैं। ईगल्टन रिजॉर्ट डीके सुरेश की संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत ही आता है।