71 साल की Catherine O’Hara का निधन, लंबे समय से बीमारी से जूझ रही थीं एमी विनर एक्ट्रेस

होम अलोन और शिट्स क्रीक फेम अभिनेत्री कैथरीन ओ’हारा का 71 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। दिग्गज अभिनेत्री की निधन की जानकारी मिलने के बाद उनके फैंस काफी दुखी हैं और सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। ‘होम अलोन’ और ‘शिट्स क्रीक’ जैसे लोकप्रिय शोज ने उन्हें लोकप्रियता दिलाई और एमी विनर बनाया।

हॉलीवुड के गलियारों से एक बेहद दुखद खबर सामने आ रही है। होम अलोन स्टार और ‘शिट्स क्रीक’ जैसे दमदार शोज करने वाली दिग्गज अभिनेत्री कैथरीन ओ हारा (Catherine O’Hara) का 71 साल की उम्र में निधन हो गया। एक्ट्रेस के निधन की जानकारी उन्हें हैंडल करने वाली एजेंसी ने उनके चाहने वालों को दी।

काफी समय से बीमार थीं कैनेडियन एक्ट्रेस कैथरीन ओ हारा
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, कैथरीन ओ हारा का निधन शुक्रवार को सुबह 4 बजकर 48 मिनट पर हुआ। हॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस लंबे समय से बीमारी से जूझ रही थीं। ओ हारा का निधन उनके घर पर लॉस एंजेलिस में हुआ। उनकी क्रिएटिव आर्टिस्ट एजेंसी ने उनके निधन की जानकारी देते हुए कहा, “लंबी बीमारी के बाद वह जिंदगी से जंग हार गईं”। हालांकि, वह किस बीमारी से जूझ रही थी, इसका जिक्र उनकी एजेंसी ने बयान में नहीं किया।

कैथरीन ओ हारा हॉलीवुड की बेस्ट कॉमेडियन एक्ट्रेसेस में से एक थीं। ‘होम अलोन’ और ‘ बीटलजूइस’ के साथ-साथ ‘शिट्स क्रीक’ उनके बेहतरीन प्रोजेक्ट्स में से एक हैं, जिनमें अभिनेत्री को उनके परफॉर्मेंस के लिए काफी सराहना मिली थी। ‘शिट्स क्रीक’ ((Schitt’s Creek) के लिए उन्हें एमी अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था।

1975 में रखा था एक्टिंग की दुनिया में कदम
कैथरीन ओ हारा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 1975 में फिल्म ‘वेन और शूस्टर’ से की थी, जिसके बाद वह ‘कमिंग अप रोजी’ और ‘विच नाइट आउट’, ‘ईस्टर फीवर’, ‘यू हेव कम अ लॉन्ग वे’ जैसे टीवी शोज में नजर आईं। हालांकि, कैनेडियन स्टार को ‘टोरंटो सेकंड सिटी इम्प्रोवाइजेशन ट्रूप’ और SCTV से प्रसिद्धि मिली। कैथरीन और यूजीन लेवी ‘एससीटीवी’ के मुख्य कलाकारों में शामिल थे, जिसने मार्टिन शॉर्ट और एंड्रिया मार्टिन जैसे अन्य कैनेडियन हास्य कलाकारों के करियर को आगे बढ़ाने में मदद की।

कैथरीन ओ हारा के निधन के बाद उनके सह-कलाकारों ने एक्ट्रेस को याद करते हुए ‘खूबसूरत इंसान एक बेहतरीन आर्टिस्ट और सहयोगी’ बताया। वह बीते साल फिल्म ‘द लास्ट ऑफ अस ‘ में नजर आई थीं, जिसमें उन्होंने गेल लिंडन का किरदार अदा किया था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com