मध्यप्रदेश में रिमझिम बारिश के बाद फिर छाया घना कोहरा

जिले में पिछले दो दिनों पूर्व हुई रिमझिम बारिश के बाद मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिल रहा है। शुक्रवार सुबह से पूरे जिले में घना कोहरा छाया हुआ है, जिससे दृश्यता (विजिबिलिटी) बेहद कम होकर 50 मीटर से भी नीचे पहुंच गई है। कोहरे के कारण सड़कों पर आवाजाही प्रभावित हुई है और कई स्थानों पर सड़कें सुनसान नजर आईं।

घने कोहरे की वजह से वाहन चालकों को खासा सतर्क रहना पड़ रहा है। हाईवे और मुख्य मार्गों पर वाहन धीमी गति से चलते दिखाई दिए। वाहन चालक हेडलाइट और फॉग लाइट जलाकर बेहद सावधानी से अपने गंतव्य की ओर बढ़ते नजर आए। कोहरे के कारण सुबह के समय दुर्घटना की आशंका भी बनी रही।

मौसम में आए इस बदलाव से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। शुक्रवार सुबह जिले का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है, जिससे ठंड में इजाफा हुआ है। ठंडी हवाओं और कोहरे के कारण लोगों को घरों से बाहर निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ा। खासकर स्कूल जाने वाले बच्चों, बुजुर्गों और दफ्तर जाने वाले कर्मचारियों को अधिक दिक्कत हो रही है।

कोहरे का असर रेल और सड़क यातायात दोनों पर देखने को मिला। कई स्थानों पर बसों और अन्य सार्वजनिक वाहनों की रफ्तार धीमी रही। खेतों और खुले इलाकों में कोहरे की मोटी चादर बिछी नजर आई, जिससे दृश्य अत्यंत धुंधला हो गया। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में सुबह के समय कोहरा बने रहने की संभावना है। प्रशासन ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे कोहरे के दौरान सावधानी बरतें, अनावश्यक यात्रा से बचें और ट्रैफिक नियमों का पालन करें। घने कोहरे और ठंड के इस दौर ने शहडोल जिले में आम जनजीवन को खासा प्रभावित किया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com