मध्यप्रदेश में जनसहयोग से लगेंगी 51 डायलिसिस मशीनें, कई जिलों को मिलेगी रोटरी की सौगात

रोटरी मंडल 3040 द्वारा अपने प्रतिष्ठित 42वें रोटरी मंडल अधिवेशन इंद्रधनुष का आयोजन 31 जनवरी और 1 फरवरी 2026 को ग्रैंड शेरेटन, इंदौर में किया जा रहा है। यह दो दिवसीय अधिवेशन रोटरी के मूल मंत्र सेवा, नेतृत्व और सामाजिक सरोकार को केंद्र में रखकर आयोजित होगा। इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के 25 राजस्व जिलों और गुजरात के 4 जिलों से लगभग 800 से 900 रोटेरियन सहभागिता कर रहे हैं। इस भव्य कार्यक्रम का संपादन जिला गवर्नर सुशील मल्होत्रा, फर्स्ट लेडी रूबी मल्होत्रा और कॉन्फ्रेंस चेयरमैन बृजेश अग्रवाल के सक्षम नेतृत्व में किया जा रहा है।

कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि मध्यप्रदेश में जनसहयोग से 51 डायलिसिस मशीनें लगेंगी। अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में रोटरी की प्रदेश को यह बड़ी सौगात होगी। बुरहानपुर, रतलाम, भोपाल, सागर, मंदसौर, उज्जैन समेत कई अन्य जिलों में इन्हें लगाया जाएगा। इससे जरूरतमंद मरीजों को नाममात्र के शुल्क पर डायलिसिस की सुविधा मिलेगी।

देश विदेश के प्रमुख रोटरी लीडर्स की उपस्थिति रहेगी
गुरुवार को आयोजित प्रेस वार्ता में रोटरी के पदाधिकारियों ने बताया कि इस अधिवेशन में देश और विदेश से अनेक प्रख्यात रोटरी लीडर्स और विशिष्ट अतिथि शामिल होंगे। प्रमुख रूप से अमेरिका से डॉ. रमेश गर्ग और डॉ. रीता गर्ग, यूके से पीडीजी विजय पटेल और नयना पटेल के साथ आरआईपीआर पीडीजी दिनेश मेहता सहित कई वरिष्ठ रोटेरियंस अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। प्रेस वार्ता में सुशील मल्होत्रा, रूबी मल्होत्रा, ब्रजेश अग्रवाल, मनीष शर्मा, मनोज चांडक, घनश्याम सिंह, अनिल उपाध्याय, गजेंद्र नारंग, दिनेश मेहता, नरेंद्र अग्रवाल, अभिषेक राजावत और अनीश मालिक उपस्थित रहे।

प्रख्यात वक्ताओं और विचारकों का संबोधन होगा
अधिवेशन को विशेष बनाने के लिए देश के जाने-माने वक्ता और विचारक अपने अनुभव साझा करेंगे। इनमें पतंजलि के आचार्य बालकृष्ण, जीत की जिद के लिए प्रसिद्ध मेजर दीपेंद्र सेंगर, वंदे भारत मैन ऑफ इंडिया के नाम से चर्चित डॉ. सुधांशु मणि, रिविगो की गजल कालरा, आरएसएस के उच्च स्तरीय प्रबंधकीय नेता प्रदीप जोशी और प्रेरक वक्ता जयप्रकाश काबरा शामिल हैं। ये सभी वक्ता अपने-अपने क्षेत्रों के गहन अनुभव और विचारों से रोटेरियंस को प्रेरित करेंगे।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ मनोरंजन के कई रंग
कार्यक्रम के दौरान सत्रों के साथ-साथ सांस्कृतिक और मनोरंजक प्रस्तुतियां भी आकर्षण का मुख्य केंद्र रहेंगी। इसमें लाफ्टर चैलेंज के उदय दहिया, मुन्ना बैटरी, गायक रचना चोपड़ा, मीरान रॉय, अखिलेश तिवारी और जादूगर आर्य चंदेल अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। यह अधिवेशन न केवल रोटरी सदस्यों के लिए आपसी संवाद और प्रेरणा का मंच होगा, बल्कि समाजसेवा, नेतृत्व विकास और सकारात्मक बदलाव की दिशा में नए विचारों को भी प्रोत्साहित करेगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com