हरियाणा में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का दौर जारी है। दिन के तापमान में थोड़ा इजाफा जरूर देखने को मिला है, फिर भी मौसम सामान्य से काफी ठंडा है, साथ ही शीतलहर चल रही है। प्रदेश में उत्तर-पश्चिमी बर्फीली हवाओं के कारण ठिठुरन बरकरार रहेगी। कल रात से एक नया और सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ हिमालयी क्षेत्र में दस्तक देगा। इसका असर हरियाणा में 1 और 2 फरवरी को देखने को मिलेगा। 1 फरवरी को प्रदेश के कई हिस्सों में 50 से 75% बारिश का पूर्वानुमान है।
बताया जा रहा है कि जनवरी महीने में अब तक हरियाणा को चार प्रमुख पश्चिमी विक्षोभों ने प्रभावित किया है, जिनमें 22-23 जनवरी और 27-28 जनवरी वाले सिस्टम काफी प्रभावी रहे, जिसके कारण प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि हुई। अधिकतम तापमान की बात करें तो प्रदेश में धूप खिलने के कारण दिन के पारे में हल्की बढ़ोतरी देखी गई है। सबसे अधिक तापमान भिवानी में 22.5°C दर्ज किया गया।
जानें कब होगी बारिश
हरियाणा में मौसम 4 फरवरी तक परिवर्तनशील रहेगा। इस दौरान 30 व 31 जनवरी को मौसम खुश्क, शीत हवाएं चलने और अलसुबह व देर रात्रि कहीं-कहीं धुंध रहने की संभावना है। 1 फरवरी को ज्यादातर क्षेत्रों में हवाओं व गरज चमक के साथ कहीं हल्की व कहीं मध्यम बारिश की संभावना है। 2 व 3 फरवरी को राज्य के उत्तरी व दक्षिणी जिलों में कहीं कहीं बूंदाबांदी या हल्की बारिश की संभावना है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal