जुलाई के शुरुआत में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर विदेशी दौरे पर होंगे| इस बार पीएम मोदी की मंजिल होगी इज़राइल| 4 से 6 जुलाई के बीच होने वाले इस दौरे को लेकर इज़राइल में काफी ख़ुशी देखी गयी है| जहाँ हाल ही में इज़राइली दूतावास ने अपने कुछ नागरिकों का एक ऐसा ख़ास वीडियो सोशल मीडिया पर साझा कर इस बात को जगजाहिर कर दिया है वहीँ ये बात तो साफ़ है कि पीएम मोदी के इस दौरे से इज़राइल के लोग कितने खुश हैं|देखें वीडियो: ये हैं दुनिया की 5 सबसे खतरनाक सड़कें, यहां हुए एक्सीडेंट देख दहल जाएगा आपका दिल…
बताते चलें कि सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में कुछ इज़राइली नागरिक पीएम मोदी के स्वागत में हिंदी में प्यार भरे शब्द बोलते नज़र आये थे|
इज़राइली दौरे में पीएम मोदी को उठानी पड़ सकती है ये समस्या
खैर जहाँ एक तरफ वीडियो ज़ारी कर के इज़राइल ने अपने और पीएम मोदी की होने वाली इस मुलाक़ात से पहले ही उत्साह जताया है वहीँ अब इस दौरे से जुड़ी एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे सुनकर शायद आपका भी दिल बैठ जाये| दरअसल ये बात तो साभी जानते हैं कि हमारे प्रधानमंत्री मोदी शुद्ध शाकाहारी हैं|
इसी बात के मद्देनजर अभी पीएम मोदी के पुर्तगाल दौरे के दौरान उनके लिए शुद्ध शाकाहारी गुजराती पकवान बनाये गए थे लेकिन इज़राइल में शायद ऐसा ना हो जिसके चलते पीएम मोदी को दिक्कत उठानी पड़ सकती है|
पीएम मोदी का शाही अंदाज़ में होगा स्वागत
ख़बरों के अनुसार अपने इज़राइल के दौरे के दौरान पीएम मोदी उसी होटल के उसी सुइट में रुकेंगे जहां पर अमेरिकी राष्ट्रपति रुके थे।दरअसल मई में जब अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने इजरायल का दौरा किया था तो वो वह वहां के किंग डेविड होटल में रुके थे और अब मिली ख़बरों के अनुसार अब मोदी भी इसी होटल में रुकेंगे। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी के लिए जो इंतजाम हो रहे हैं, वह ट्रंप की तुलना में कहीं ज्यादा सख्त हैं|
खबरे तो ये भी हैं कि जब ट्रम्प इस होटल में रुके थे तब रेड कारपेट नहीं बिछाया गया था जबकि पीएम मोदी का स्वागत शाही अंदाज़ में होगा|
शुद्ध शाकाहारी होने के बावजूद मेनू में होगी मछली से बनी डिश?
किंग डेविड होटल के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स और इसके मालिक माइकल फेडरमैन खुद पीएम मोदी के स्वागत के लिए मौजूद रहेंगे। फेडरमैन डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी एलबिट सिस्टम के मालिक भी हैं। अब बात करें अगर पीएम मोदी के खानपान की तो इजरायल के जेरुसलम पोस्ट के मुताबिक ये बात जानते हुए कि पीएम मोदी और उनका प्रतिनिधिमंडल पूरी तरह से शाकाहारी हैं|
होटल की ओर से पीएम मोदी और इजरायल पीएम बेंजामिन नेतान्याहू के लिए लंच का जो मेनू तैयार हुआ है उसमें मीट या फिर अंडे से बनी कोई चीज नहीं रखी जाएगी। हालांकि इस शुद्ध शाकाहारी मेनू में मछली की बनी एक डिश की मंजूरी दी गई है। बेस्ट इंडियन डिशेज के लिए इजरायली-भारतीय रेस्टोरेंट मालिक और टीवी की पर्सनाल्टी पुष्करना और उनकी शेफ टीम से संपर्क किया गया है। यह टीम पीएम मोदी के दौरे के लिए खास पकवान बनाएगी।
हालाँकि जेरूसलम पोस्ट में लिखी एक और दिलचस्प खबर की मानें तो पीएम मोदी यहां पर अपनी स्पेशल चाय के लिए एक स्पेशल चायवाला भी लेकर आएंगे। यह व्यक्ति इस बात से वाकिफ है कि पीएम मोदी को किस तरह की चाय पसंद है।
पहले भारतीय प्रधानमंत्री होंगे मोदी जो कर रहे हैं इज़राइली दौरा
हालाँकि बात करें अगर इज़राइल दौरे की खासियत की तो हम आपको बता दें कि इस दौरे के बाद पीएम मोदी पहले ऐसे भारतीय पीएम बन जायेंगे जो इजरायल के दौरे पर जाएंगे, साथ ही पीएम मोदी के इस एतिहासिक दौरे को लेकर इजरायल कितना बेसब्र है इसका एक नमूना वहां से आये एक वीडियो और वहां के पीएम बेंजामिन नेतान्याहू की ट्वीट से मिल ही गया है। मतलब ये बात तो साफ़ है कि पीएम मोदी की शख्सियत का लोहा दुनिया के बड़े-बड़े देश मानने लगे हैं और शायद इसी चलते कई बार वो प्रोटोकॉल तोड़ कर भी कुछ हैरान कर देने वाले काम करते नज़र आते हैं|