बॉर्डर पार सनी देओल की फौज का कमाल, 6 दिन में ही रिकॉर्डतोड़ कमाई से किया दंग

जेपी दत्ता निर्देशित बॉर्डर का सीक्वल बॉर्डर 2 (Border 2) अनुराग सिंह ने बनाई है। पहली फिल्म की कहानी सिर्फ बैटल ऑफ लोंगेवाला के इर्द-गिर्द थी, लेकिन इस बार की कहानी वायुसेना, थलसेना और नौसेना के 1971 युद्ध के इर्द-गिर्द है।

जेपी दत्ता की बेटी निधि दत्ता ने बॉर्डर 2 को को-प्रोड्यूस किया है जबकि निर्देशन अनुराग सिंह (Anurag Singh) ने किया है। जिस तरह पहली वाली फिल्म ने दर्शकों को सिनेमाघरों में खींचने पर मजबूर कर दिया था, ठीक उसी तरह बॉर्डर 2 के लिए भी थिएटर्स फुल रहे।

पहला वीकेंड और रिपब्लिक डे हॉलीडे पर तो फिल्म ने जमकर नोट छापे और यह हाल सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी बॉर्डर 2 की ही हुंकार है।

बॉर्डर 2 का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
बॉर्डर 2 ने मात्र 6 दिनों में ही अपना बजट वसूल लिया है। जी हां, फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 300 करोड़ के करीब पहुंच गया है। सैकनिल्क की मानें तो छठे दिन तक बॉर्डर 2 ने विदेशी बाजारों में 37 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है। यानी कुल कलेक्शन 292.1 करोड़ रुपये है जो आधिकारिक डाटा से कम या ज्यादा भी हो सकता है।

बात करें घरेलू बॉक्स ऑफिस की तो सनी देओल और उनकी फौज का जलवा भारत में खूब देखने को मिला। फिल्म ने अभी तक 213 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है। इन 6 दिनों में फिल्म का सबसे कम कलेक्शन बुधवार को ही रहा। इसने बीते दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 13 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।

बॉर्डर 2 का डे वाइज कलेक्शन
पहला दिन- 30 करोड़
दूसरा दिन- 36.5 करोड़
तीसरा दिन- 54.5 करोड़
चौथा दिन- 59 करोड़
पांचवां दिन- 20 करोड़
छठा दिन- 13 करोड़

भारत में कुल कलेक्शन- 213 करोड़

वर्ल्डवाइड कलेक्शन- 292.1 करोड़

बजट- 275 करोड़ (कथित)

बॉर्डर 2 की स्टार कास्ट
अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी बॉर्डर 2 में सनी देओल की नए किरदार में वापसी हुई है, जबकि अहान शेट्टी, दिलजीत दोसांझ और वरुण धवन ने भी मुख्य भूमिका निभाई है। फिल्म में मोना सिंह, सोनम बाजवा, मेधा राणा और परमवीर चीमा जैसे कलाकार हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com