हरियाणा में बारिश, नारनौल और हिसार में गिरे ओले

हरियाणा में सोमवार सुबह मौसम ने करवट बदल ली है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से अधिकतर जिलों में बारिश शुरू हो गई है। नारनौल में सुबह करीब साढ़े आठ बजे बारिश शुरू हुई। वहीं, कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि भी हुई। मौसम विभाग ने 27 और 28 जनवरी को बारिश की संभावना जताई थी जिसके बाद बारिश शुरू हो गई। बारिश होने से दो दिनों की छुट्टी के बाद ऑफिस जाने वाले लोगों और स्कूल जाने वाले बच्चो को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

बहादुरगढ़ में भी हुई बारिश

वहीं, बहादुरगढ़ में भी बारिश शुरू हो गई है। बारिश के बाद लोगों को अभी ठंड से राहत नहीं मिलने वाली। पहाड़ों पर बर्फबारी से मैदानी क्षेत्रों की ओर सर्द हवाएं चलेंगी। वहीं, मौसम विभाग ने 31 जनवरी से 3 फरवरी तक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना जताई है। ऐसे में ठंड का सिलसिला फरवरी माह में भी देखने को मिलेगा।

हिसार में बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि

हिसार में भी सोमवार सुबह तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। मौसम विभाग ने बुधवार को भी बारिश की संभावना जताई है। मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि आने वाले दिनों में रात के तापमान में बढ़ोतरी और दिन के तापमान में कमी देखने को मिलेगी। उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से हरियाणा एनसीआर दिल्ली में यह बारिश हो रही है।

भिवानी में सरसों की फसल को पहुंचा नुकसान

भिवानी में बारिश के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में ओलावृष्टि हुई जिससे किसानों की सरसों की फसल को नुकसान पहुंचा है। किसानों का कहना है कि इस समय सरसों की फसल में पीले फूल आ चुके हैं। ओलावृष्टि और तेज हवाओं की वजह से सरसों के फूल झड़े हैं, जिसका फसल उत्पादन पर भी असर पड़ेगा। वहीं, कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि जिन इलाकों में ओलावृष्टि की सूचनाएं हैं। वहां फिलहाल नुकसान का आकलन बाद में हो पाएगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com