एनटीए की ओर से जारी ब्रोशर के मुताबिक जेईई मेन सेशन 2 एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन जनवरी के अंतिम सप्ताह में शुरू किये जायेंगे ऐसे में उम्मीद है कि आने वाले दिनों में कभी भी आवेदन प्रक्रिया स्टार्ट हो सकती है। सेशन 2 एग्जाम का आयोजन 2 से 9 अप्रैल तक करवाया जायेगा।
ज्वाइंट एंट्रेस एग्जामिनेशन (JEE Main) 2026 सेशन 1 के लिए 21, 22, 23 एवं 24 जनवरी की परीक्षा संपन्न हो चुकी है। 28 एवं 29 जनवरी का एग्जाम बाकी है। इन दोनों ही डेट्स के लिए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा एडमिट कार्ड जारी किये जा जा चुके हैं जिसे स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
सेशन 2 के लिए रजिस्ट्रेशन इसी वीक स्टार्ट होने की उम्मीद
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से जारी ब्रोशर के मुताबिक जेईई मेन सेशन 2 एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन जनवरी 2026 माह के अंतिम सप्ताह में स्टार्ट किये जाने हैं। ऐसे में उम्मीद है कि कभी भी एप्लीकेशन स्टार्ट हो सकते हैं। जिन छात्रों को लगता है कि उन्होंने सेशन 1 की परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है या वे अपने स्कोर में सुधार करने की सोच रहे हैं वे सेशन 2 के लिए आवेदन कर पाएंगे।
सेशन 2 एग्जाम इन डेट्स में होगा संपन्न
जेईई मेन सेशन 2 में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए परीक्षा का आयोजन 2 से 9 अप्रैल 2026 तक करवाया जायेगा। एग्जाम के लिए एग्जाम सिटी स्लिप परीक्षा तिथि से 10 दिन पूर्व एवं एडमिट कार्ड 3 से 4 दिन पूर्व जारी होंगे। परीक्षा संपन्न होने के बाद रिजल्ट 20 अप्रैल 2026 को घोषित कर दिया जायेगा।
एप्लीकेशन फीस
जेईई मेन सेशन 2 एग्जाम में आवेदन के लिए छात्रों को वर्ग के अनुसार अलग-अलग फीस जमा करनी होगी। फीस ऑनलाइन माध्यम से जमा की जा सकेगी।
आवेदन की स्टेप्स
जेईई मेन सेशन 2 एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर विजिट करना होगा।
वेबसाइट के होम पेज पर आपको LATEST NEWS में Registration for JEE (Main) – 2026 Session-2 is LIVE! पर क्लिक करना होगा।
अब आपको पहले न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण करना होगा।
रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल, फोटोग्राफ एवं सिग्नेचर आदि अपलोड करके आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकेंगे।
अंत में निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म को सबमिट करना होगा।
इसके बाद पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal