Apple ने लॉन्च किया नया AirTag, ज्यादा रेंज के साथ देखें क्या-क्या हैं खूबियां

Apple ने अपने पॉपुलर ट्रैकिंग डिवाइस AirTag का सेकंड जनरेशन मॉडल लॉन्च किया है। यह नया AirTag 50% अधिक रेंज और बेहतर स्पीकर के साथ आता है, जिससे खोई हुई चीजों को ढूंढना आसान हो जाएगा। इसमें सेकंड-जनरेशन अल्ट्रा वाइडबैंड (UWB) चिप और Apple Watch से ट्रैक करने की सुविधा भी है। भारत में इसकी कीमत ₹3,790 (सिंगल) और ₹12,900 (4-पैक) है, बिक्री जल्द शुरू होगी।

टेक दिग्गज Apple ने अपने सबसे पॉपुलर ट्रैकिंग डिवाइस का नया वर्शन लॉन्च कर दिया है। जी हां, 2021 में आए पहले मॉडल के बाद अब कंपनी ने सेकंड जनरेशन का AirTag पेश किया है। इस नए लॉन्च के बाद अब पुराने मॉडल की बिक्री तुरंत बंद कर दी गई है। नए AirTag की कीमत भारत में 3,790 रुपये सिंगल पीस के लिए और 12,900 रुपये 4-पैक के लिए रखी गई है। इसकी पहली सेल इस हफ्ते के एंड तक शुरू हो जाएगी। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

नए AirTag में क्या-क्या खूबियां?
नए वाले AirTag का लुक और साइज तो देखने में बिलकुल पहले जैसे ही है, यानी ये कॉम्पैक्ट डिज़ाइन के साथ आता है और आप इस मेटल ट्रैकर को बैग, वॉलेट या की-चेन पर आसानी से लगा सकते हैं। हालांकि इस बार Apple ने इसके इंटरनल हार्डवेयर में बड़ा बदलाव किया है। कंपनी का दावा है कि नया AirTag अब 50% ज्यादा रेंज ऑफर कर रहा है।

इसके मतलब है कि यूजर्स पहले से काफी दूर रखी चीजों को भी आसानी से ट्रैक कर सकेंगे। दरअसल इस बढ़ी हुई रेंज के पीछे एप्पल का सेकेंड-जनरेशन Ultra Wideband (UWB) चिप है जो iPhone 17, iPhone Air, Apple Watch Ultra 3 और Watch Series 11 में देखने को मिल रहा है।

स्पीकर भी हुए बेहतर
इतना ही नहीं नए AirTag में एक अपग्रेडेड स्पीकर भी दिया गया है जिसकी आवाज पिछले मॉडल की तुलना में दो गुना दूरी तक सुनाई देती है। इससे खोई हुई चीजें ढूंढना और भी ज्यादा आसान हो जाता है। इसके अलावा आप इस AirTag को अब Apple Watch से भी ट्रैक कर सकेंगे। ऐसी सुविधा पहली बार देखने को मिल रही है। हालांकि ये सुविधा सिर्फ Apple Watch Series 9, Ultra 2 या इससे नए मॉडल पर ही काम करेगी।

Find My नेटवर्क का करेगा यूज
ये नया वाला AirTag एप्पल के Find My ऐप से कनेक्ट होकर काम करेगा। Bluetooth के जरिए आसपास मौजूद किसी भी Apple डिवाइस को सिग्नल भेज पाएगा। यानी जब खोया हुआ AirTag किसी iPhone या Mac की रेंज में आएगा, तो उसकी लोकेशन अपडेट होकर मालिक तक पहुंच जाएगी। यूज़र लोस्ट मोड में एक कस्टम मैसेज और अपना कॉन्टैक्ट नंबर भी शो कर पाएंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com