सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान हिंसक झड़प दो समुदाय भिड़े, कई घायल, पुलिस जांच में जुटी

सरस्वती प्रतिमा के विसर्जन के दौरान दो पक्षों में मामूली विवाद से शुरू हुई बात ने कुछ ही देर में हिंसक रूप ले लिया। विसर्जन के बाद घर लौटते समय नवानगर मस्जिद के पास कुछ लोगों ने एक युवक को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी।

जिले में बिदुपुर थाना क्षेत्र के नवानगर में सरस्वती पूजा के बाद प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हो गई। इस घटना में रितेश कुमार उर्फ रामचंद्र और मोहम्मद फारूक सहित कई लोग घायल हो गए। घायलों को बिदुपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और विभिन्न निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नवानगर बाजार से सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के लिए जा रहे लोगों से एक समुदाय के लोगों ने रास्ता बदलने को कहा था। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गई। पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और दोनों ओर से पथराव शुरू हो गया। स्थानीय लोगों की पहल से स्थिति को शांत कराया गया और प्रतिमा विसर्जन के लिए जुलूस आगे बढ़ा।

विसर्जन के बाद जब लोग अपने घर लौट रहे थे, तभी नवानगर मस्जिद के पास कुछ लोगों ने युवक रामचंद्र को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। रामचंद्र की चीख-पुकार सुनकर अन्य लोग मौके पर पहुंचे, जिसके बाद दूसरे समुदाय के कुछ लोगों ने लाठी-डंडे और तलवार लेकर उन्हें दौड़ाना शुरू कर दिया। इस दौरान मस्जिद के पास स्थित घरों से भी पत्थरबाजी की गई, जिसमें कई अन्य लोग घायल हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही दोनों पक्षों ने बिदुपुर थाना पुलिस को जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंची और हालात पर काबू पाया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वायरल वीडियो में लोगों को भागते और एक-दूसरे पर पत्थर फेंकते हुए देखा जा सकता है। फिलहाल क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है और पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com