अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ग्रीनलैंड को हासिल करने की बात कर रहे हैं। इस पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि रूस का इससे कोई लेना-देना नहीं है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप लगातार ग्रीनलैंड को हासिल करने की बात कर रहे हैं। वहीं रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से जब अमेरिका और डेनमार्क के बीच बढ़ते विवाद के बारे में पूछा गया, तब उन्होंने कहा, ‘इससे हमारा कोई लेना-देना नहीं है।’
बुधवार, 21 जनवरी को हुई राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक में अपने टेलीविजन संबोधन में व्लादिमीर पुतिन ने ग्रीनलैंड को लेकर रूस का रुख साफ किया। पुतिन ने यह भी बता दिया डेनमार्क पहले के समय में अलास्का और एक द्वीप समूह को अमेरिका को बेच चुका है।
पुतिन ने ग्रीनलैंड पर साफ किया रुख
रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने कहा, ‘ग्रीनलैंड का क्या होता है, इससे हमारा कोई लेना-देना नहीं है। वैसे, डेनमार्क ने हमेशा ग्रीनलैंड को एक उपनिवेश की तरह माना है और उसके प्रति काफी कठोर, बल्कि कहें तो क्रूर रवैया अपनाया है। लेकिन यह एक बिल्कुल अलग मामला है, और मुझे नहीं लगता कि इस समय किसी को इसमें दिलचस्पी है।’
पुतिन ने आगे कहा, ‘यह विवाद हमें किसी भी तरह प्रभावित नहीं करता। मुझे लगता है कि वे इसे आपस में सुलझा लेंगे।’ पुतिन ने बताया कि 1917 में डेनमार्क ने वर्जिन द्वीप समूह को संयुक्त राज्य अमेरिका को बेच दिया था। पुतिन ने यह भी याद दिलाया कि 1867 में रूस ने अलास्का को संयुक्त राज्य अमेरिका को 72 लाख अमेरिकी डॉलर में बेच दिया था।
अमेरिका लगातार ग्रीनलैंड को डेनमार्क से छीनने की कोशिश में लगा है। साल 2019 में जब ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति थे, तब भी उन्होंने ग्रीनलैंड खरीदने की बात कही थी। अमेरिका के दोबारा राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप फिर एक बार ग्रीनलैंड पर कब्जा करने की बात कह रहे हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal