झारखंड बोर्ड 8th 9th एवं 11th क्लास की परीक्षाओं के लिए टाइम टेबल जारी

झारखंड अधिविद्य परिषद् रांची (JAC) द्वारा कक्षा 8, 9 व 11 बोर्ड परीक्षाओं के लिए डेटशीट का एलान कर दिया गया है। टाइम टेबल के मुताबिक कक्षा 8 के लिए 24 फरवरी, कक्षा 9 के लिए 28 फरवरी एवं 1 मार्च और 11वीं के लिए 25 से 27 फरवरी तक परीक्षाएं आयोजित होंगी।

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC), रांची की ओर से कक्षा 8वीं और 9वीं एवं 11वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए टाइम टेबल जारी कर दिया गया है। जो भी छात्र इन कक्षाओं में अध्ययनरत हैं वे डेट एवं सब्जेक्ट वाइज टाइम टेबल प्राप्त कर सकते हैं। बोर्ड की ओर से इन कक्षाओं की डेटशीट जारी करने के साथ ही एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि एवं आंतरिक मूल्यांकन के लिए भी तिथियों का एलान कर दिया है।

क्लास 8th के लिए टाइम टेबल
क्लास 8th की परीक्षा का आयोजन एक ही दिन केवल 24 फरवरी 2026 को करवाया जायेगा। परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में होगा। परीक्षा OMR बेस्ड होंगी। पेपर के लिए पूर्णांक 50 अंक होगा। एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड 14 फरवरी को बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे।

पहली शिफ्ट: पेपर 1- हिंदी, अंग्रेजी एवं अतिरिक्त भाषा विषय में से कोई एक
दूसरी शिफ्ट: पेपर 2- गणित, विज्ञान तथा सामाजिक विज्ञान
इस कक्षा के लिए आंतरिक मूल्यांकन अंक 26 फरवरी से 10 मार्च 2026 तक अपलोड होंगे।


क्लास 9th बोर्ड एग्जाम डेटशीट 2026
कक्षा 9वीं की परीक्षाएं 28 फरवरी एवं 1 मार्च 2026 को आयोजित की जाएंगी। परीक्षाएं दो शिफ्ट में आयोजित होंगी। सुबह की शिफ्ट 9:45 से दोपहर 1 बजे तक एवं दूसरी शिफ्ट की परीक्षा अपरान्ह 2 से शाम 5:15 तक रहेगी।

11th क्लास का टाइम टेबल
क्लास 11th की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 25 से 27 फरवरी 2026 तक होगा। परीक्षाएं 5 विषयों के लिए आयोजित होंगी। पास होने के लिए छात्रों को 5 में से 4 विषयों में पास होना अनिवार्य होगा। इस कक्षा के लिए एडमिट कार्ड 16 फरवरी को जारी किये जायेंगे। एग्जाम से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए छात्र ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com