हिंडन एयरपोर्ट से सफर करने वाले लोग अब फ्लाइट से एयरपोर्ट का नजारा कैमरे में कैद नहीं कर सकेंगे। एयरफोर्स स्टेशन की सुरक्षा को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। विमान के उड़ान भरने पर उससे कोई वीडियो और फोटो न लिया जाए, इसकी जिम्मेदारी एयरलाइंस को दी जाएगी। इसके अलावा ऐसा करने वालों पर भी कार्रवाई की जा सकती है। बीते दिनों हिंडन एयरपोर्ट के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। इस पर एयरफोर्स के अधिकारियों ने आपत्ति जताई है।
एयरपोर्ट सुरक्षा प्रभारी एसीपी श्वेता कुमारी ने बताया कि एयरफोर्स स्टेशन की सुरक्षा के लिए ऐसा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में सभी एयरलाइंस कंपनियों को भी जानकारी दी गई है। हिंडन एयरपोर्ट से प्रतिदिन 21 शहरों के लिए विमान उड़ते हैं। वर्तमान में कोहरे की वजह से कुछ उड़ानों को स्थगित किया गया है जो फरवरी से दोबारा संचालित हो जाएंगी।
एयरपोर्ट से प्रतिदिन दो हजार से अधिक लोग आवाजाही करते हैं। हाल ही में भारतीय विमानपत्तन की ओर से जारी सर्वे रिपोर्ट में हिंडन एयरपोर्ट को देश का सर्वाधिक तेजी से बढ़ने वाला एयरपोर्ट बताया गया। ऐसे में यहां सुरक्षा व्यवस्था और पुख्ता की जाएगी। एयरपोर्ट निदेशक डॉ. चिलका महेश ने बताया कि यात्रियों को फोटो व वीडियो न लेने के लिए प्रवेश के वक्त ही चेताया जाता है। एयरपोर्ट परिसर में अनाउंसमेंट भी कराई जा रही है।
150 से अधिक पुलिसकर्मी रहते हैं तैनात
हिंडन एयरपोर्ट पर सुरक्षाकर्मी बढ़ाए जाने की मांग एयरपोर्ट प्रबंधन ने की है। वर्तमान में यहां करीब 150 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात हैं। करीब 100 और पुलिसकर्मियों की मांग की गई है, ताकि व्यवस्थाएं और दुरुस्त की जाएं।
नोएडा एयरपोर्ट को फरीदाबाद व गुरुग्राम से जोड़ेगी नमो भारत ट्रेन
अब हाई स्पीड नमो भारत (रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम) ट्रेन को नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से यमुना सिटी, ग्रेटर नोएडा, सूरजपुर, गौड़ सिटी और गाजियाबाद होते हुए दिल्ली, फरीदाबाद और गुरुग्राम तक चलाने की तैयारी है। इससे नोएडा एयरपोर्ट पूरे दिल्ली-एनसीआर से जुड़ जाएगा।
यमुना प्राधिकरण ने एयरपोर्ट से गाजियाबाद तक करीब 72.44 किमी के रैपिड ट्रांजिट सिस्टम की नई डीपीआर केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय को भेज दी है। प्रस्ताव में नोएडा हवाई अड्डे से गाजियाबाद तक एलिवेटेड ट्रैक बनाने का प्लान है। गाजियाबाद के मेरठ मोड़ के मौजूदा स्टेशन से इसे जोड़ते हुए सिद्धार्थ विहार से ग्रेनो नोएडा वेस्ट के चार मूर्ति चौक, नॉलेज पार्क-5, पुलिस लाइन, सूरजपुर, अल्फा-1 से यमुना सिटी के सेक्टर-18 व 21 होते हुए एयरपोर्ट तक जोड़ने की योजना है। इसमें नोएडा एयरपोर्ट पर 1.1 किमी ट्रैक अंडरग्राउंड बनेगा।
पूरे रूट में 22 स्टेशन बनेंगे। इसमें 11 नमो भारत व 11 स्टेशन मेट्रो के लिए होंगे। नई डीपीआर के अनुसार इसकी लागत 20,360.25 करोड़ रुपये आने का अनुमान है। परियोजना पांच वर्ष में पूरी होगी। नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन ने गाजियाबाद के मेरठ मोड़ से नोएडा एयरपोर्ट तक नमो भारत ट्रेन चलाने का सुझाव दिया है। कुछ दिन पूर्व दिल्ली के सराय काले खां से नोएडा एयरपोर्ट तक नए कॉरिडोर के का प्रस्ताव दिया गया था जो पास नहीं हुआ।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal