कुरुक्षेत्र में विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर युवक से 2.10 लाख की ठगी

कुरुक्षेत्र में विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर युवक से 2 लाख 10 हजार रुपये की ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी किरण ने सिंगापुर में नौकरी और वीजा दिलाने का झांसा देकर युवक जितेंद्र, निवासी चनारथल कॉलोनी, से अलग-अलग किस्तों में रकम ऐंठ ली। बाद में आरोपी ने फर्जी एयर टिकट और ज्वाइनिंग लेटर भेजकर उसे गुमराह किया।

पीड़ित जितेंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह पहले सिंगापुर में काम कर चुका है और दोबारा वहां जाने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान 26 जुलाई को उसके पास आरोपी किरण का फोन आया, जिसने 1.80 लाख रुपये में सिंगापुर का वीजा और नौकरी दिलाने का भरोसा दिलाया। भरोसा कर जितेंद्र ने पहले एप्लीकेशन फीस के नाम पर 20 हजार रुपये ट्रांसफर किए।

इसके बाद आरोपी किरण ने अलग-अलग तारीखों में टिकट, वीजा प्रोसेस और अन्य खर्चों के नाम पर रकम मंगवाकर कुल 2.10 लाख रुपये ले लिए। आरोपी ने 28 अगस्त की ज्वाइनिंग डेट वाला ज्वाइनिंग लेटर (IPA) और एयर इंडिया का टिकट भी भेजा, जिससे पीड़ित को सब कुछ सही लगा। शक होने पर जब जितेंद्र ने एप्लीकेशन स्टेटस और टिकट की जांच करवाई तो दोनों ही फर्जी निकले।

इतना ही नहीं, आरोपी द्वारा बताई गई सिंगापुर की कंपनी का भी कोई अस्तित्व नहीं मिला। जब पीड़ित ने अपने पैसे वापस मांगे तो आरोपी किरण टालमटोल करने लगा और बाद में फोन बंद कर फरार हो गया। पीड़ित की शिकायत पर थाना केयूके पुलिस ने आरोपी किरण के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश जारी है और बैंक ट्रांजेक्शन व अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com